व्यवस्थित रुप से मकान देना सरकार का दायित्व – श्री राजेश मूणत
रायपुर 07 मार्च 2010, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कहा है कि सरकार का यह दायित्व है कि वह जनता को व्यवस्थित रुप से मकान की सुविधा दे. उन्होंने कहा कि भूमिपूजन के समय से ही शासन की मंशा थी कि बुनियादी सुविधाओं सहित आवासीय कालोनी बने. रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज जिन 1800 फ्लैट्स का लोकापर्ण करवाया है उससे गरीबों को सुविधा मिलेगी. श्री मूणत आज रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बोरियाखुर्द में डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के फ्लैट्स लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे.
श्री मूणत ने कहा कि प्राधिकरण ने बोरियाखुर्द में जो कालोनी बनाई है वह एक उपनगर की तरह ही विकसित होगी. उन्होंने कहा कि रिंग रोड के साथ यहां व्यावसायिक दुकानें व सामुदायिक केन्द्र भी बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त मध्यम वर्ग के लिए 1296 फ्लैटस निर्माण की भी योजना है. श्री मूणत ने कहा कि यह फ्लैट्स 2.21 लाख रुपए कीमत के है. इसमें किश्तों की सुविधा दी गई है साथ ही यदि कोई चाहे तो वह एक मुश्त राशि जमा कर इसकी रजिस्ट्री करवा सकता है. हितग्राही चाहें तो वे बैक से ऋण ले कर भी राशि का भुगतान कर सकते हैं क्योंकि बैंक कम ब्याज दर पर ऋण दे रहें हैं. श्री मूणत ने आवंटितियों से कहा कि अब यह मकान उनका घर है हमारी यह कामना है कि आप यहां सुख से रहें.
इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री नंद कुमार साहू ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्व के दो बड़े कार्य होते है एक शादी और दूसरा मकान. ये दोनो कार्य पूरे हो जाए तो फिर जीवन में कोई कठिनाई नहीं आती. आरडीए ने जिस उद्देश्य से यह मकान बनाए वह आज पूरा हुआ और गरीबों को कम से कम कीमत मे मकान उपलब्ध हुए हैं. इसके लिए आरडीए बधाई का पात्र है. उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर 2007 को तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने इस योजना का भूमिपूजन किया था और आज उन्होंने ही इसका लोकार्पण भी किया..
भूखंड से भी कम कीमत में आवास - प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना न्यून निम्न आय वर्ग के लिए राज्य प्रवर्तित योजना है. जिसकी कुल लागत 34.06 करोड रुपए है. योजना को दो ग्रुप में यथा ग्रुप ए व ग्रुप बी में बनाया गया है. प्राधिकरण ने काफी प्रयास कर भूखंड से भी कम कीमत में शहरी गरीबों को यह फ्लैट्स उपलब्ध कराए है. योजना में उन व्यक्तियों को यह फ्लैट्स दिया गया है जो रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के निवासी है तथा जिनकी वार्षिक आय 72 हजार रुपए तक है. यह योजना ग्राम बोरियाखुर्द के 41 एकड़ क्षेत्र में विकसित की गई है. इसमें कुल 150 ब्लॉक्स में 1800 फ्लैट्स का निर्माण किया है. योजना के एक फ्लैट का क्षेत्रफल 299 वर्गफुट है. एक फ्लैट्स में दो कमरे, एक रसोई एक टॉयलेट व बॉलकनी का प्रावधान किया गया है. एक फ्लैट की कीमत 2.21 लाख रुपए है. फ्लैट्स में पंजीयन के समय आवंटितियों ने 20 हजार रुपए की राशि प्राधिकरण कोष में जमा की है. इसके बाद आवंटितियों ने 21 हजार रुपए की राशि जमा कर अनुबंध किया है. शेष राशि उनसे बीस सालों की मासिक किश्तों में ली जाएगी. फ्लैट की मासिक किश्त 1920 रुपए है. आवंटिती वे चाहे तो समय को पहले भी राशि जमा करा सकते हैं.
स्वस्थ एवं पर्यावरणीय वातावरण से युक्त इस योजना क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा कई बुनियादी सुविधाएं दी गई है. इसके अलावा उद्यान, दो सामुदायिक भवन व 42 दुकानों का व्यावसायिक परिसर का निर्माण प्रस्तावित है. योजना में विकास कार्य के अन्तर्गत वर्तमान में डब्लू.बी.एम. सड़कों का निर्माण किया गया है जिसे भविष्य में डामरीकृत किया जाएगा. योजना दो उच्च जलागार व सम्पवेल, सम्पवेल, 10 नलकूप, एक विद्युत सबस्टेशन, 13 विद्युत ट्रॉंसफार्मर सहित लगभग 200 विद्युत पोल लगाए गए है. प्राधिकरण ने इसके पहले हीरापुर में ऐसे ही 816 फ्लैट्स, सरोना में 300 फ्लैट्स गरीबों को आवंटित किए है. और हाल ही में 27 फरवरी को रायपुरा में 972 फ्लैट्स का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया है.
कार्यक्रम में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया, सरपंच श्रीमती सरस्वती साहू, उपसरपंच श्री नरेन्द्र फरिकार, रजनीश ठाकुर, रोमन विजो, सुरेन्द्र साहू, तिलक साहू, जगत राम यादव, प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री डी.एस. परोहा, कार्यपालन अभियंता श्री पी.आर.नारंग व श्री पी.एम. कोल्हे, संपदा अधिकारी श्री प्रीतपाल सिंह होरा, राजस्व अधिकारी श्री प्रणव सिंह, सहायक अभियंता श्री श्रीचंद झा, श्री मुकेश अवस्थी, श्री राजीव अग्रवाल, श्री अनिल गुप्ता, श्री वाय. सी. साहू, श्री के. पी. देवांगन, श्री बी.के.ठाकुर, उपअभियंता श्री के.के. अवस्थी, श्री एम.एस.पांडे, श्री घनश्याम गजेन्द्र, श्री सुशील शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी श्री रविशंकर दीक्षित, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सेंगर, योजना के ठेकेदार श्री अशोक गोगना, श्री सुरेश चन्नावार व वास्तुकार श्री जाकिर खान उपस्थित थे.