Search This Blog

Apr 30, 2013

कमल विहार के लिए नारे लिखने वाले अमित गोयल को सांत्वना पुरस्कार


रायपुर, 30 अप्रैल 2013, श्री अमित गोयल को आज कमल विहार योजना के नारे व स्लोगन प्रतियोगिता का सांत्वना पुरस्कार दिया गया. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा व प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने उन्हें श्रेष्ठ नारा लिखने के लिए प्रमाण पत्र सहित दो हजार रुपए का चेक दिया.
उल्लेखनीय है कि गत दिनों कमल विहार के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के श्री जवाहर वाजपेयी को तथा खरसिया के आशीष राठौड को सर्वश्रेष्ठ स्लोगन कमल विहार - आम आदमी की योजना के लिए प्राधिकरण व्दारा पुरस्कृत किया गया था.

आरडीए की जलवाहिका श्रीमती कमला दास सेवानिवृत


रायपुर, 30 अप्रैल 2013, रायपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत जलवाहिका श्रीमती कमला दास आज 31 वर्ष की सेवा के बाद सेवा निवृत हो गई. उन्होंने अप्रैल 1982 में जल वाहिका के पद पर कार्य करना शुरु किया था. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने आज उन्हें श्रीफल शाल के साथ 2.56 लाख रुपए का चेक देते हुए कहा कि वे स्वस्थ रहे तथा परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं.

      श्रीमती दास को आज प्राधिकरण परिवार ने बिदाई दी और उनके दीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना की. बिदाई के मौके पर अध्यक्ष श्री सुनील सोनी के अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्री रतनलाल डागा, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया,  मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर. नारंग, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, सचिव अब्दुल आरिफ सहित प्राधिकरण के कई अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे.