Search This Blog

Mar 4, 2018

💥 कमल विहार में 3.50 लाख रुपए के ईडब्लूएस फ्लैट्स बुकिंग हेतु 5 मार्च अंतिम दिन

 रायपुर 04 मार्च 2018, रायपुर विकास प्राधिकरण ने होली त्यौहार के कारण कमल विहार में बनने वाले ईडब्लूएस फ्लैट्स के पंजीयन के लिए की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 5 मार्च कर दिया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बनने वाले 768 ईडब्लूएस फ्लैट्स आवेदकों को 5 लाख के बदले 3.50 लाख रुपए में मिलेंगे. इस हेतु केन्द्र सरकार व्दारा फ्लैट्स लेने वाले आवेदकों को सीधे 1.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है.
 उन्होंने बताया कि 768 ईडब्लूएस फ्लैट्स के लिए वे ही नागरिक पात्र है जो छत्तीसगढ़ राज्य के नगर पंचायत, नगर पालिका व नगर पालिक निगम क्षेत्र में 31 अगस्त 2015 तक की स्थित में निवासरत हों. आवेदक के पूरे परिवार की आय तीन लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा परिवार के नाम पर पूरे भारत में कहीं भी कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए. इस योजना में परिवार की महिला मुखिया या परिवार के पुरुष मुखिया और उसकी पत्नी के संयुक्त नाम या जब परिवार में कोई वयस्क महिला सदस्य नहीं हो तब परिवार के पुरुष सदस्य व्दारा ही आवेदन किया जा सकता है.