भूभाटक साढ़े 6 प्रतिशत से 25 पैसा प्रति वर्गफुट हुआ
✅ रायपुर, 13 फरवरी 2018, डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर
रावांभाठा में रायपुर विकास प्राधिकरण विभिन्न व्यवसाय के लिए 82 प्लॉट का विक्रय
करेगा. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर ट्रांसपोर्ट नगर
के अभिन्यास में रिवीजन कर बड़े प्लॉट में से छोटे प्लॉट काटे गए हैं. इसके
अंतर्गत 199 वर्गफुट से 1442 वर्गफुट के कुल 82 प्लॉट विक्रय किए जाने की तैयारी
रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा की जा रही है.
✅ प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के
अनुसार इन प्लॉट की कीमत 1127 प्रति वर्गफुट आंकी गई है जो प्राधिकरण के बोर्ड
व्दारा अनुमोदित है. ट्रांसपोर्ट नगर के अभिन्यास के ब्लॉक 2 के 2.39 एकड़ क्षेत्र
में कुल 34218 वर्गफुट भूमि में 82 प्लॉटों का विक्रय किया जाना है. इस हेतु नियम
एवं शर्तें तैयार किया जा रहा है. श्री कावरे ने आगे बताया कि पहले ट्रांसपोर्टनगर
में प्रति वर्ष लगने वाला भूभाटक प्लॉट दर पर साढ़े 6 प्रतिशत प्रति वर्गफुट था. प्राधिकरण
के अनुरोध पर आवास एवं पर्यावरण विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने अब इसे घटा कर 25 पैसा
प्रति वर्गफुट कर दिया है. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी.