प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.50 लाख के
अनुदान का फायदा,पंजीयन 5 हजार रुपए में
रायपुर, 27 अगस्त 2016, इन्द्रप्रस्थ
रायपुरा में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स का
पंजीयन सोमवार 29 अगस्त को बंद हो रहा है. यह योजना उनके लिए जिनके नाम पर कोई
मकान नहीं है और साथ ही इसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. एक बीएचके के
इन फ्लैट्स पर केन्द्र सरकार के अनुदान के रुप में ईड्ब्लूएस फ्लैट्स
में 1.50 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए आवेदन के साथ
पंजीयन राशि के रुप में 5 हजार रुपए देना होगा.
प्राधिकरण के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे के अनुसार एक बेड, हॉल व किचन वाले ईडब्लूएस फ्लैट्स लेने के लिए आवेदक को रायपुरन नगर निगम सीमा क्षेत्र का
निवासी तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक होना
चाहिए. परिवार की आय सीमा के प्रमाण के रुप में सक्षम प्राधिकारी व्दारा जारी
प्रमाण पत्र, स्व-प्रमाणन अथवा हलफनामा दिया जा सकेगा. ईडब्लूएस फ्लैट्स का
कारपेट एरिया 304 वर्गफुट (सुपर बिल्टअप एरिया 530.15 वर्गफुट) है. फ्लैट् की अनुमानित कीमत
4.79 लाख है जिसमें बाह्य रखरखाव के लिए एक मुश्त 36 हजार रुपए अलग से देय होगा.