Search This Blog

Feb 16, 2016

बोरियाखुर्द में लगा ऑन – ऑफ आटोमैटिक टाईमर

स्मार्ट सिटी में लगने वाले बिजली उपकरणों में से एक है टाईमर

रायपुर16 फरवरी 2016, स्मार्ट सिटी में रात होते ही बल्बों को जलाने और सुबह होते ही बल्ब को बंद करने वाला एक उपकरण आटोमैटिक ऑन – ऑफ स्ट्रीट लाईट कंट्रोल यूनिट टाईम स्वीच अब रायपुर विकास प्राधिकरण की योजना में भी काम करने लगा है. कल ही रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने इसका अवलोकन किया. प्राधिकरण की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना बोरियाखुर्द में लगाए गए इस टाईमर के कारण पूरी योजना में अब प्रतिदिन शाम साढ़े 6 बजे बिजली के खंबों में लगे बल्ब रौशन हो जाएंगे और सुबह साढ़े 5 बजे बल्ब अपने आप बंद जाएंगे.

आरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि ऐसे ही चार आटोमैटिक ऑन – ऑफ स्ट्रीट लाईट कंट्रोल यूनिट टाईम स्वीच डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर में भी लगाया गया है. इस टाईमर के लगने से बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही बिना किसी लाईनमैन के यह काम करेगा तथा इससे लोगों की यह शिकायत भी दूर हो जाएगी समय पर स्ट्रीट लाईटें नहीं जलती. बारिश के दिनों में करंट लगने की संभावना बनी रहती है सो तब भी यह सुविधाजनक होगा कि समय पर स्ट्रीट लाईटें जल जाएंगी. श्री कावरे के अनुसार प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने यह भी कहा है कि ऐसी आधुनिक सुविधा वाले आटोमैटिक टाईमर प्राधिकरण की आगामी योजनाओं में भी उपयोग किया जाए सो हम इसका उपयोग अन्य नई योजनाओं में भी करेंगे. टाईमर लगाने की इस तकनीकी कार्य में मुख्य अभियंता श्री जे. एस. भाटिया और कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद भास्कर ने दिए गए निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समय पर कार्य पूर्ण किया.  

इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट की रजिस्ट्री शुरु
रायपुर16 फरवरी 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के अंतर्गत बन कर तैयार हुए इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट के 120 फ्लैट्स का कब्जा देने के लिए पंजीयनकर्ताओं के नाम पर रजिस्ट्री करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव से कई पंजीयनकर्ताओं ने शीघ्र ही शेष निर्माण कार्य पूर्ण कर कब्जा देने की मांग की थी. इसी सिलसिले में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे के निर्देश पर राजस्व शाखा के अधिकारियों ने कल ही पहली रजिस्ट्री की. रजिस्ट्री के उपरांत फ्लैट्स का कब्जा देने की कार्रवाई की जाएगी. आधुनिक सुविधा वाले इस अपार्टमेंट में 2 बीएचके के फ्लैट्स रुपए 21 लाख में तथा 3 बीएचके फ्लैट्स 25 लाख रुपए में उपलब्ध हैं. इस योजना में रायपुर विकास प्राधिकरण ने पहली बार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया है जिससे गंदे पानी को शुध्द कर उसका उपयोग किया जा सकेगा.   

आरडीए ने न्यू राजेन्द्रनगर के फ्लैट का कब्जा वापस लिया
रायपुर16 फरवरी 2016, कटोरातालाब योजना, न्यू राजेन्द्रनगर के अंतर्गत बने कुशाभाऊ ठाकरे आवास योजना के फ्लैट नंबर ए 6 का कब्जा आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने वापस ले लिया. इस फ्लैट्स की बकाया राशि बढ़ कर 12 लाख रुपए हो गई थी. फ्लैट्स के आवंटिति को प्राधिकरण व्दारा कई बार नोटिस दे कर भाड़ाक्रय की किश्तें जमा करने को कहा गया था. बकाया राशि जमा नहीं करने पर गत 28 जनवरी को प्राधिकरण ने उक्त फ्लैट का आवंटन निरस्त कर दिया. इसके बाद आज कब्जा लेने के लिए प्राधिकरण के सहायक अभियंता पी. के. बैस और वसूली टीम प्रभारी श्री ज्ञानेश रेड्‍डी ने फ्लैट का पंचनामा कर उसका कब्जा प्राधिकरण के पक्ष में वापस ले लिया.

  आरडीए के सरचार्ज पर एकमुश्त राशि देने पर छूट 50 की छूट  
रायपुर16 फरवरी 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल के फैसले के बाद अब आवासीय संपत्तियों की सरचार्ज राशि पर 50 प्रतिशत, व्यावसायिक संपत्तियों पर सरचार्ज राशि पर 40 प्रतिशत की तथा शैक्षणिक संपत्तियों पर सरचार्ज राशि पर 45 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. यह छूट 3 लाख रुपए तक के सरचार्ज राशि पर ही मिलेगी. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के अनुसार वर्तमान में प्राधिकरण की बकाया राशि बढ़ कर 20 करोड़ रुपए हो गई है. इसीलिए बकायादारों को राहत देने तथा बकाया राशि एक मुश्त भुगतान करने के लिए ही यह छूट दी गई है. बकायादारों को संपूर्ण राशि का भुगतान एक मुश्त जमा करने पर ही यह छूट 31 मार्च 2016 तक मिलेगी. सीईओ श्री एम.डी. कावरे  ने बताया कि आवंटिती इस छूट के लिए पहले से इंतजार कर रहे थे. अब उन्हें इस छूट से काफी लाभ होगा फलस्वरुप वे एक मुश्त राशि जमा कर सकेंगे. इस संबंध में अब कई लोग कार्यालय आ कर जानकारी ले रहे हैं.