प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक |
· शहर के यातायात को सुगम बनाने ईएसी कॉलोनी से बायपास मार्ग व क्षेत्र का पुर्नविकास करने कॉन्सेप्ट प्लॉन.
· कालीबाड़ी क्षेत्र में नई योजना हेतु सर्वेक्षण.
· देवेन्द्रनगर व्यावसायिक क्षेत्र में एफएआर 2.5 करने की सिफारिश.
· विकास योजनाओं के लिए तकनीकी सलाहकार की नियुक्ति.
रायपुर, 06 जुलाई 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल ने आज अपनी बैठक में शहर के यातायात को सुगम बनाने ईएसी कॉलोनी पंडरी से जी.ई. रोड के लिए से बायपास मार्ग व क्षेत्र का पुर्नविकास करने कॉन्सेप्ट प्लॉन राज्य शासन को भेजने, कालीबाड़ी क्षेत्र में कार्यालय भवन हेतु सर्वेक्षण करने, देवेन्द्रनगर व्यावसायिक क्षेत्र में वर्तमान एफएआर 1.5 को बढ़ाकर 2.5 करने तथा विकास योजनाओं के लिए विभिन्न विभागों के सेवानिवृत तकनीकी सलाहकार की नियुक्ति हेतु अपनी सहमति प्रदान की. इस हेतु लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत मंडल तथा टॉऊन प्लॉनिंग के सेवानिवृत अधिकारियों को संविदा पर रखने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया.
संचालक मंडल बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने की. इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल डागा, श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए. के. अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री रमेश शर्मा, संयुक्त संचालक के.पी.वाजपेयी व श्री जाहिद अली, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री टी.पी. सिन्हा तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधीक्षण अभियंता श्री एच. एस. धींगरा उपस्थित थे.