12 हजार से अधिक पौधे लगा
कर शहर को
हरियर करने आरडीए की कोशिशें
लगातार जारी
रायपुरा में शुक्रवार,
हीरापुर में शनिवार और ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार को होगा पौधरोपण
रायपुर, 21 जुलाई 2016, बरसात के इस मौसम में रायपुर विकास प्राधिकरण की योजनाओं में 12
हजार से ज्यादा पौधे लगाने की घोषणा पर लगातार पौधरोपण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री
डॉ. रमन सिंह के हरिहर छत्तीसगढ़ को साकार करने के उद्देश्य से प्राधिकरण ने गत सप्ताह
कमल विहार योजना में दो दिन पौधरोपण के बाद आज बोरियाखुर्द में अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव पौधे लगाए. इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के
सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे व श्रीमती एम. लक्ष्मी, स्थानीय
निवासियों, स्कूली बच्चों तथा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.
कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ पौधे लगाए.
आज डॉ. श्यामाप्रसाद
मुखर्जी आवास योजना बोरियाखुर्द में प्रायमरी स्कूल के बच्चों ने भी आरडीए अध्यक्ष
और पदाधिकारियों के साथ पौधरोपण किया. उद्यान के स्थान पर लगाए गए पौधों के बारे
में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कावरे ने बताया कि यहां छायादार, औषधीय, रंगीन
फूल वाले पौधों के साथ ऑरनामेंटल प्रकृति के बड़े आकार के पौधे लगाए गए हैं. इनमें
मौलश्री, आकाश नीम, कचनार, नीम, स्पैथोडिया,बॉटर पॉम तथा टबीबुआ नाम के पौधे लगाए
गए. श्री कावरे ने बताया कि अध्यक्ष महोदय के निर्देश प्राधिकरण व्दारा अपनी सभी
योजनाओं के उपयुक्त स्थान पर पौधे लगाए जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसी
कड़ी में शुक्रवार को इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा, शनिवार को डॉ. श्यामाप्रसाद
मुखर्जी आवास योजना हीरापुर और रविवार को डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा
में स्थानीय निवासियों के साथ पौधरोपण किया जाएगा.