Search This Blog

Oct 7, 2016

🔘 कमल विहार में बिजनेस प्लॉट पर 30 प्रतिशत की छूट


घोषणा के साथ ही बिके 4.50 करोड़ के प्लॉट
आरडीए ने पहली बार लगाया प्रापर्टी मेला

रायपुर, 07 अक्टूबर 2016, लंबी अवधि में बैंक ऋण की वापसी और ब्याज देने के बद ले रायपुर विकास प्राधिकरण ने अब नागरिकों को कमल विहार की व्यावसायिक योजना में 30 प्रतिशत और आवासीय योजना में 12 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है. इस छूट की जानकारी देने और अपनी अन्य संपत्तियों को विक्रय करने के लिए प्राधिकरण ने आज से टॉऊन हॉल, शास्त्री चौक में तीन दिवसीय प्रापर्टी मेला की शुरुआत की. इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू अतिरिक्त सीईओ एस.आर. दीवान भी उपस्थित थे.
 प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज शाम रायपुर विकास प्राधिकरण के प्रापर्टी मेला की शुरुआत करते हुए कहा कि कमल विहार अपने आप में एक काफी बड़ा प्रोजेक्ट है. जहां विश्वस्तरीय अधोसंरचना की सुविधाएं विकसित करना अपने आप में चुनौती पूर्ण कार्य रहा है. विकास और निर्माण की चुनौतियां तो हमने काफी हद तक पूरी कर ली है किन्तु बाजार के मंदी को दौर में अब हमारे सामने कमल विहार में बसाहट लाने की चुनौती है. इसलिए हमने नागरिकों को व्यावसायिक, मिश्रित तथा सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंडों पर एकमुश्त भुगतान करने पर सीधे 30 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है. आवेदकों को 45 दिनों में अर्थात 22 नवंबर 2016 तक आवेदन करना होगा. आवेदन के तीन माह के अन्दर भुगतान करने पर आवेदक 30 प्रतिशत की छूट का लाभ ले सकेंगे. इसी प्रकार आवासीय भूखंडों पर प्राधिकरण ने निर्धारित तिथि के पूर्व भुगतान करने पर 12 प्रतिशत की छूट दी है. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य और शैक्षणिक उपयोग के भूखंडों पर भी एक मुश्त भुगतान पर 12 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

 प्राधिकरण का यह प्रापर्टी मेला 8 और 9 अक्टूबर को प्रातः 11 से रात 9 बजे तक चलेगा. मेला स्थल से प्राधिकरण की विभिन्न संपत्तियों के अवलोकन के वाहन की सुविधाएं भी रखी गई है. उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने कमल विहार में भूखंडों और डुप्लेक्स भवनों के विक्रय एवं स्थल पर अवलोकन के लिए योजना स्थल में भी एक सेल कॉऊन्टर शुरु किया है. प्राधिकरण के सीईओ श्री कावरे ने इस मौके पर बताया कि राज्य़ शासन ने कमल विहार योजना में मानचित्र की अनुज्ञा देने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण को अनुमति दे दी है. इससे आवंटितियों को भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने में काफी सुविधा हो गई है.
🔘 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा के साथ ही बिके बिजनेस प्लॉट
 इससे पहले आज दोपहर में होटल जोन पार्क में आयोजित एक प्रेस कान्फेस में आमंत्रित व्यवसायियों में से एक श्री विकास गोयल ने कमल विहार में 2.53 करोड़ रुपए का एक व्यावसायिक प्लॉट लेने की घोषणा कर इसकी शुरुआत की. इसके बाद प्रापर्टी मेला में भी दो सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के दो प्लॉट भी बिके. मेले में दो अन्य प्लॉट बिकने से आज लगभग 4.50 करोड़ रुपए के प्लॉट बिके.