Search This Blog

Sep 2, 2016

प्रापर्टी लोन मेला में पहले दिन 100 लोगों ने प्लॉट देखे

प्रापर्टी लोन मेला पहली बार कमल विहार साईट ऑफिस में

रायपुर02 सितंबर 2016, कमल विहार में पहली बार प्लॉट दिखाने और उसकी जानकारी देने के साथ ही ऋण लेने के लिए प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने वहां आए लोगों ने काफी सहूलियत महसूस की. दिन भर छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश और उडीसा के लोगों ने भी फोन और व्हॉट्सअप पर संपत्तियों तथा बैंक ऋण के संबंध में जानकारी ली. आरडीए का यह प्रापर्टी मेला कल भी दिन भर जारी रहेगा. 
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने आज सुबह कमल विहार में ही कई आगंतुकों के साथ स्वयं मुलाकात की और उनसे सीधी बात की. मेला में आज लगभग 100 लोगों ने प्लॉट देखे और उसकी पूरी जानकारी ली. प्राधिकरण व्दारा इसके पहले तीन बार कार्यालय परिसर में ही प्रापर्टी बैंक मेला का आयोजन किया था. इससे लोगों को जानकारी तो मिल जाती थी पर प्लॉट या फ्लैट्स इत्यादि देखने के लिए उन्हें योजना स्थल पर जाना पड़ता था, जिससे काफी समय लगता था. इस बार योजना स्थल पर ही प्लॉट दिखाने और उसकी जानकारी देने तथा कई राष्ट्रीकृत बैंकों से आवेदकों को ऋण लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
उल्लेखनीय है कि गत दिनों मंत्रालय में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने समीक्षा बैठक में प्लॉट विक्रय करने, भूस्वामियो से अनुबंध करने तथा आवेदकों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने की बात कही थी. इसी परिपेक्ष्य में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने निर्देश पर कमल विहार के स्थल कार्यालय में एक नया सेल कॉऊन्टर प्रारंभ किया गया और आवेदकों को ऋण की सुविधा देने के लिए दो दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला का आयोजन किया गया.
मेले में आज सेन्ट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, अपेक्स बैंक, कैनफिन होम फॉयनेंस, एलआईसी होम फॉयनेंस लिमिटेड और एच.डी.एफ.सी बैंक ने भाग लिया. कल और बैंकों के प्रतिनिधि भी प्रापर्टी लोन मेला में शामिल होंगे. कल रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर प्रापर्टी लोन मेला में आगंतुकों से मिलेंगे.