Search This Blog

May 27, 2020

आरडीए ने बेची 2.80 करोड़ की प्रापर्टी


शारदा चौक की चारों दुकानें,बॉम्बे मार्केट की 5 दुकानें
कमल विहार में 3 बीएचके फ्लैट निविदा से बिके

रायपुर, 22 मई 2020/ कोरोना की महामारी के बीच रायपुर विकास प्राधिकण ने आज 2.80 करोड़ की संपत्ति निविदा के माध्यम से विक्रय की। इसमें शारदा चौक योजना में भूतल की चारों दुकानें 1.02 करोड़ रुपए में बिकी। इन दुकानों का ऑफसेट मूल्य 99 लाख रुपए था। इसी प्रकार बॉम्बे मार्केट योजना में लोगों ने अच्छी खासी रुचि दिखाते हुए 5 दुकानें 1.23 करोड़ रुपए में ली। अब शेष बचे हॉल व दुकानों के लिए हर माह के दूसरे व चौथे सोमवार को निविदाएं होगी। प्राधिकरण की कमल विहार योजना के सेक्टर 1, 14बी एवं 15 सी में 3बीएचके वाले एलआईजी-2 के चार फ्लैट 55.16 लाख रुपए में बिके। कमल विहार के इन 3 बीएचके फ्लैट्स का ऑफसेट मूल्य क्रमशः 10.50 लाख व 10.97 लाख रुपए था जो निविदा में 13.03 लाख रुपए से 14.10 लाख रुपए में बिके।
इन दिनों रायपुर विकास प्राधिकरण 502 करोड़ रुपए की प्रापर्टी की ब्रिकी कर रहा है। इसमें पुरानी योजनाओं में हनुमान मंदिर, गोविंद सांरग व्यावसायिक परिसर व भक्त माताकर्मा कॉम्पलेक्स न्यू राजेन्द्रनगर में दुकानें व हॉल, रावांभाठा ट्रांसपोर्टनगर में व्यावसायिक भूखंड तथा आवासीय योजनाओं में बोरियाखुर्द व रायपुरा में न्यून निम्न आय वर्ग के फ्लैट्स का विक्रय कर रहा है। इसके अतिरिक्त बोरियाखुर्द में एलआईजी फ्लैट्स, ईड्ब्लू स्वतंत्र रोहाऊस आवास का भी विक्रय किया जा रहा है। बोरियाखुर्द के स्वतंत्र रोहाऊस ईडब्लूएस  जिसकी अनुमानित कीमत 7.20 लाख व 8.60 लाख रुपए है के आवंटन का पंजीयन 30 जून तक होगा प्राधिकरण की विक्रय योग्य संपत्तियों के बारे में प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए डॉट कॉम पर आवेदन पत्र, नियम एवं शर्तें उपलब्ध है।