Search This Blog

Nov 22, 2016

कमल विहार में बिजनेस के प्लॉट की छूट अब 30 दिसंबर 2016 तक

इन्द्रप्रस्थ - रायपुरा और बोरियाखुर्द के प्रधानमंत्री आवास योजना के 
एलआईजी फ्लैट्स का निर्माण करेगी अहमदाबाद की कंपनी
रायपुर, 22 नवंबर 2016रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में बनने वाले 944 एलआईजी फ्लैट्स और बोरियाखुर्द के ग्रुप ए में 768 एलआईजी फ्लैट्स निर्माण के लिए अहमदाबाद की निर्माण कंपनी की नियुक्ति को अपनी स्वीकृति दे दी. संचालक मंडल की आज कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया. बैठक में कमल विहार योजना के बिजनेस प्लॉटस को लिए दी जा रही 30 प्रतिशत की छूट को 30 दिसंबर 2016 तक बढ़ा दिया जाए.
संचालक मंडल के सचिव व प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 944 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा. इसमें प्राधिकरण व्दारा आमंत्रित आवेदन को काफी बेहतर प्रतिसाद मिला फलस्वरूप 944 फ्लैट्स के लिए 1520 आवेदन प्राप्त हुए है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत एलआईजी फ्लैट्स के लिए लोगों ने काफी रुचि दिखाई थी इसीलिए बोरियाखुर्द के ग्रुप ए में भी 768 एलआईजी बनाने का निर्णय लिया गया. बोरियाखुर्द के लिए भी शीघ्र ही पंजीयन की कार्रवाई शुरु की जाएगी. संचालक मंडल ने निविदा के ऊपरांत न्यूनतम दर देने वाली अहमदाबाद की निर्माण एजेंसी वंदेमातरम प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड को दोनों का कार्यों  की स्वीकृति दी है.  
बैठक में संचालक मंडल ने कमल विहार योजना के फ्रीहोल्ड बिजनेस प्लॉट की बम्पर सेल और आवेदकों को बढ़ते रुझान को देखते हुए इसकी 30 प्रतिशत की छूट को 30 दिसंबर 2016 तक बढ़ा दिया है. पहले यह छूट 45 दिनों के लिए दी गई थी. प्राधिकरण ने इन 45 दिनों में रिकार्ड तोड सेल करते हुए लगभग 80 करोड़ रुपए के प्लॉट बेचे. बिजनेस प्लॉट्स के अंतर्गत व्यावासियक, मिश्रित तथा सार्वजनिक व अर्ध्दसार्वजनिक प्लॉटों पर 30 प्रतिशत की सीधी छूट लागू रहेगी. वहीं आवासीय, स्वास्थ्य और शैक्षणिक उपयोग के भूखंड पर प्रो रेटा आधार पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

      संचालक मंडल की आज की बैठक में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य वित्त विभाग के संयुक्त सचिव श्री सतीश पांडेय, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्री जी.एल. सॉकला, नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त श्री आशीष टिकरिहा, राज् विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता श्री आर. ए. पाठक, नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक श्री विनीत नायर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता श्री संजीव ब्रिजपुरिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एन.के. पांडेय, वन विभाग से उप वनसंरक्षक श्री विनोद मिश्रा, अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे,श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनंदा शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी उपस्थित थी. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked