रायपुर 30 अप्रैल 2009,रायपुर विकास प्राधिकरण के सहायक मानचित्रकार श्री अब्दुल कुरैशी आज सेवानिवृत हो गए. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया नें उन्हें श्रीफल,शाल देकर उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया, साथ ही उन्होंने भविष्यनिधि राशि का चेक भी प्रदान किया. नगर सुधार न्यास के समय से नीलमुद्रक के रुप में नौकरी शुरु करने वाले श्री कुरैशी ने ३५ साल तक अपनी सेवाएं प्राधिकरण को दी.इस अवसर पर प्राधिकरण के प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री डी0 एस0 परोहा ने स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए श्री कुरैशी के सेवाओं की सरहाना की. कर्मचारी संघ के सचिव अब्दुल आरिफ सहित तकनीकी,राजस्व,स्थापना तथा लेखा शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री कुरैशी के सुखद भविष्य की कामना की.