रायपुर, 05 दिसंबर 2016, प्रधानमंत्री आवास योजना
के अन्तर्गत इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के लिए 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स के पंजीयन आवेदन
की लाटरी 7 जनवरी प्रातः 11 बजे रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में होगी. फ्लैट आवंटन
की पात्रता के लिए यह लॉटरी की जाएगी. प्राधिकरण ने सभी आवेदकों से लॉटरी में उपस्थित
रहने का अनुरोध किया है.
प्राधिकरण के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार इस हेतु कुल 850 आवेदन पत्र
प्राप्त हुए है जिसमें से 9 आवेदन अपूर्ण पाए गए हैं. अत शेष 841 पंजीयन आवेदन
पत्रों की लाटरी प्राधिकरण कार्यालय में की जाएगी. प्राधिकरण व्दारा इस हेतु
आवेदकों को एसएमएस से भी सूचना प्रेषित की गई है. ताकि वे निर्धारित समय पर लॉटरी में उपस्थित हो
सकें. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक ईडब्लूएस
फ्लैट्स का कारपेट एरिया 304 वर्गफुट है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4.79 लाख रुपए होगी.
जिसमें केन्द्र सरकार व्दारा अनुदान के रुप में 1.50 लाख रुपए का अनुदान दिए जाने
के बाद इसका अनुमानित मूल्य 3.65 लाख रुपए होगा.