10 से 12 सितंबर तक फिर होगा प्रापर्टी लोन मेला

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने
इस बारे में जानकारी देते हुए
बताया कि प्रापर्टी लोन मेला में कुल 17 बैंकों ने
भाग लिया. इसमें एलआईसी होम फायनेन्स लिमिटेड की दो शाखाओं ने अकेले ही साढ़े 7
करोड़ रुपए के ऋण के व्यवसाय की उम्मीद जताई है. इसके अलावा कमल विहार को ऋण देने
वाले सेन्ट्रल बैंक ने 2.50 करोड़ रुपए, इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा के विकास के लिए ऋण देने
वाले यूनियन बैंक को 1.50 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक को 2.00
करोड़ रुपए, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसईंड
बैंक, सेन्ट बैंक होम फायनेंस,केनरा
बैंक और आईसीआईसी बैंक को को डेढ़ – डेढ़ करोड़ रुपए के
व्यवसाय होने की आशा है.
ऋण देने वाली इन संस्थाओं को आरडीए के प्राप्रर्टी लोन मेले
से काफी उम्मीदें दिखी हैं. उन्होंने आरडीए के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी
से आग्रह किया है कि चूंकि रायपुर
विकास प्राधिकरण एक शासकीय स्वशाशी उपक्रम हैं
और आम लोगों का इस संस्था पर काफी भरोसा है. इसलिए प्राधिकरण नियमित रुप से
प्रापर्टी लोन मेला का कुछ महीनों के अंतराल में आयोजन करें. बैंक के अधिकारियों
ने कहा कि प्राधिकरण के लोन मेला में वे ही लोग आए जिन्हें संपत्ति खरीदी के लिए
ऋण लेना था या जिन्होंने कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ योजनाओं में पहले से भूखंड ले
रखे हैं. बैंक के अधिकारियों के अनुसार प्राधिकरण के विकास और निर्माण कार्य की
अपनी एक साख है. इसलिए लोग पहले से ही रायपुर विकास प्राधिकरण के प्लॉट. फ्लैट्स
और मकानों को खरीदने को उत्सुक रहते हैं.