सील करने के बावजूद फ्लैट मालिक राशि जमा नहीं कर रहे
77 सील किए गए फ्लैट्स में मात्र 17 ने जमा की राशि
 |
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के फ्लैट्स |
रायपुर, 30 जून 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के फ्लैट्स की बकाया राशि जमा नहीं करने पर की गई तालाबंदी के बावजूद फ्लैट मालिक राशि जमा नहीं कर रहे हैं. ऐसे फ्लैट मालिकों का आवंटन रद्द करने पर विचार किया जा रहा है. गत दो माह में सील किए गए 77 फ्लैट्स में से मात्र 17 ने ही राशि जमा की है. प्राधिकरण प्रशासन ने समस्त योजनाओं के बकायादारों से अपील की है कि वे समय पर किश्तों व बकाया की राशि का भुगतान कर नगर विकास में अपना सहयोग दें.
प्राधिकरण व्दारा गत दिनों चलाए गए वसूली अभियान के दौरान बकाया राशि जमा नहीं करने पर हीरापुर, सरोना, रायपुरा और बोरियाखुर्द के 77 फ्लैट्स सील किए गए थे. जिनमें से मात्र 17 ने बकाया राशि जमा की तथा 60 फ्लैट्स मालिकों ने राशि जमा नहीं की. मई और जून माह में प्राधिकरण व्दारा क्रमशः 94 व 65 लाख रुपए की वसूली की है. प्राधिकरण व्दारा हर माह की समाप्ति के बाद राशि जमा करने के लिए हितग्राहियों को दस दिनों का समय दिया जाता है. हितग्राही हर माह की 10 तारीख तक पिछले महीने की बकाया व किश्त राशि प्राधिकरण कोष में जमा कर सकते है. 10 तारीख तक राशि जमा करने पर सरचार्ज राशि भी देय नहीं होती. बकाया राशि वसूलने के लिए अब ऐसे फ्लैट्स मालिक जो फ्लैट्स सील कर दिए जाने के बावजूद राशि जमा नहीं कर रहे हैं. उनके फ्लैट्स के आवंटन रद्द करने की कार्रवाई पर प्राधिकरण प्रशासन विचार कर रहा है.
क्रं. | योजना | सीलबंद फ्लैट्स की संख्या | राशि जमा करने वालो की संख्या | राशि जमा नहीं करने वालों की संख्या |
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना |
1 | हीरापुर | 9 | निरंक | 9 |
2 | सरोना | 27 | 5 | 22 |
3 | रायपुरा | 20 | 4 | 16 |
4 | बोरियाखुर्द | 21 | 8 | 13 |
कुल संख्या | 77 | 17 | 60 |