रावांभाठा ट्रांसपोर्टनगर बीरगांव नगर निगम को हस्तांतरित होगा
🔺 रायपुर, 08 जून 2017, आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन सिंह के निर्देश के बाद रायपुर विकास प्राधिकरण का ट्रांसपोर्ट नगर रांवाभाठाी योजना शीघ्र ही बीरगांव नगर निगम को हस्तांतरित हो जाएगी.
🔺 रांवाभाठा के 98 एकड़ क्षेत्र में फैली इस योजना के संबंध में प्रमुख सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग श्री अमन सिंह व्दारा गत माह एक उच्च स्तरीय बैठक कर योजना को रायपुर विकास प्राधिकरण से नगर निगम बीरगांव को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया था. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार बीरगांव नगर निगम व्दारा ट्रांसपोर्टनगर में निर्मित सभी भवनों से नियमित रुप से संपत्ति कर लिया जा रहा है तथा भवन निर्माण के लिए नक्शों को भी मंजूरी दी जा रही है. ऐसी स्थिति में प्राधिकरण व्दारा विकास कार्य पूर्ण किए जाने के बाद नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम के अनुसार रखरखाव के लिए इसे नगर निगम को हस्तांतरित किया जाना है ताकि इसका रखरखाव बीरगांव नगर निगम व्दारा किया जा सके.
🔺 श्री कावरे के अनुसार संपत्ति विक्रय, नामांतरण व हस्तांतरण की कार्रवाई रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा की जाएगी. किन्तु पूरी योजना का रखरखाव नगर निगम व्दारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि योजना को हस्तांतरित करने के संबंध में पूर्व में प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों ने संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण करने के उपरांत नगर निगम को मरम्मत संबंधित कुछ कार्यों के लिए 13 लाख 13 हजार 180 रुपए का भुगतान चेक के माध्यम से किया था. श्री कावरे ने बताया कि प्राधिकरण के लगातार प्रयास से डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर में अधिकांश व्यावसायिक संरचनाओं का निर्माण हो चुका है. अब सिर्फ 3 प्लॉट ऐसे रह गए हैं जिन पर भवन का निर्माण नहीं किया गया है जिन्हें नोटिस दे कर उनका आवंटन निरस्त कर दिया गया है. प्राधिकरण व्दारा ऐसे रिक्त प्लॉटों का पुनः विक्रय किया जाएगा.