भविष्य के छत्तीसगढ़ की 3 स्मार्ट सिटीज – रायपुर, बिलासपुर और नया रायपुर

आरडीए के अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्रीय शहरी
विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू
भी बधाई के पात्र है उन्होंने इस मिशन पर काफी तेजी के साथ काम किया. रायपुर को
स्मार्ट सिटीज मिशन में शामिल करने से यहां पर्याप्त
पानी की आपूर्ति, निश्चित विद्युत आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता, कुशल
शहरी गतिशीलता और सार्वजनिक, परिवहन, किफायती आवास, सुदृढ़ आई टी कनेक्टिविटी और डिजीटलीकरण, सुशासन, विशेष रूप से ई-गवर्नेंस और
नागरिक भागीदारी, टिकाऊ पर्यावरण, नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा, विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की सुरक्षा, और स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा
में काम होगा. उन्होंने कहा राज्यों के पास सीमित संसाधनों और विशेषज्ञता की कमी होने के
कारण शहरों का बेहतर और समन्वित विकास नहीं हो पाया है. अब स्मार्ट सिटीज मिशन के
माध्यम से केन्द्र सरकार व्दारा विशेषज्ञता और हर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए भी
राशि उपलब्ध होगी.
श्री श्रीवास्तव ने कहा
कि 14वीं सदी में बना रायपुर पुरानी बसाहट के कारण यहां आधुनिक संरचना का अभाव है
जो स्मार्ट सिटीज मिशन से आधुनिक स्वरुप में बदलेगा. श्री संजय श्रीवास्तव ने आगे कहा कि आने वाले समय
में छत्तीसगढ में अब तीन स्मार्ट सिटीज होंगी. रायपुर बिलासपुर और नया रायपुर. उन्होंने
कहा कि आज नया रायपुर तो डॉ. रमन सिंह की विकासात्मक सोच के कारण देश विदेश में भी
जाना जा रहा है. कहीं न कहीं नया रायपुर का विकास भी स्मार्ट सिटीज मिशन के लिए
प्रेरक रहा है. श्री श्रीवास्तव
ने कहा कि स्मार्ट सिटीज मिशन का उद्देश्य
ऐसे शहरों को बढ़ावा देने का है जो मूल बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं और अपने
नागरिकों को एक सभ्य गुणवत्तापूर्ण जीवन प्रदान करे. यह एक स्वच्छ और टिकाऊ पर्यावरण एवं 'स्मार्ट' समाधानों के प्रयोग का मौका भी देगा. सबसे बड़ी बात यह है कि स्मार्ट सिटीज
मिशन शहरों को उनकी सबसे अहम जरूरतों एवं जीवन में सुधार करने के लिए सबसे बड़े
अवसरों को उपलब्ध कराएगा. जिससे सुनहरे बदलाव की कल्पना साकार होगी.