Search This Blog

Jun 29, 2013

आरडीए के मोहर्रिर कुमार वर्मा 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त

हर कर्मचारी का संस्था में किए कार्यों के कारण मोह होता है  सुनील सोनी


रायपुर, 29 जून 2013, रायपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत मोहर्रिर श्री कुमार वर्मा 30 सालों की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए. इस मौके पर अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने उनका श्रीफल शाल से अभिनंदन किया. श्री सोनी ने कहा कि हर कर्मचारी को अपनी संस्था से मोह होता है और मोह इसलिए होता है क्योंकि उसने संस्था के लिए कार्य किया है. श्री सोनी ने कहा कि प्राधिकरण के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके बीच से सेवानिवृत होने वाले व्यक्ति का पूरा सम्मान करना चाहिए क्योंकि सभी लोग एक न एक दिन सेवानिवृत होगें.
प्राधिकरण के राजस्व शाखा में वसूली का कार्य करने वाले श्री कुमार वर्मा के बिदाई के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सचिदानंद उपासने, प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, कार्यपालन अभिंयता श्री पी.एम. कोल्हे, प्रशासकीय अधिकारी श्री ए.डी. जॉन, प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सेंगर, सचिव श्री अब्दुल आरिफ सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.