Search This Blog

May 17, 2017

रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की अपील

स्वीकृत नक्शे के अनुरुप हो निर्माण - श्री संजय श्रीवास्तव

रायपुर,17 मई 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कमल विहार में भवन निर्माण कर रहे भूखंडधारियों से अपील की है कि वे निर्माण के दौरान स्वीकृत नक्शे के अनुरुप ही निर्माण करें, साथ ही सर्विस लाईन के ऊपर किसी भी प्रकार का निर्माण न किया जाए. उन्होंने कहा कि सर्विस लाईन के ऊपर निर्माण से भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी हो सकती है, इसलिए नियम का पालन किया जाना लोगों के हित में होगा. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस.भाटिया ने स्थल निरीक्षण कर उन्हें जानकारी दी है कि कई भूखंड स्वामी अपने भवन के निर्माण का साथ ही सर्विस लाईन के ऊपर भी निर्माण कर रहे हैं. सर्विस लाईन के अंतर्गत नाली, बिजली, संचार केबल व पानी के पाईप लाईन बिछाए गए हैं. उनके ऊपर निर्माण करने से इसके टूटफूट होने तथा रखरखाव में दिक्कत हो सकती है.

उधर प्राधिकरण के सीईओ श्री कावरे ने बताया कि कमल विहार योजना में बुनियादी सुविधाओं के अंतर्गत बिछाई गई सर्विस लाईन के ऊपर किसी भी प्रकार का निर्माण किया जाना वर्जित है. इसी प्रकार कई भूखंडों पर स्वीकृत सीमा से अधिक क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है यह भी नियम का उल्लंघन है. इसलिए भूखंडधारियों को नगर पालिक निगम अथवा रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा दी गई भवन अनुज्ञा अर्थात भवन निर्माण के लिए स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही भवन निर्माण करना चाहिए. श्री कावरे के अनुसार सर्विस लाईन पर किया जाने वाला निर्माण एक गंभीर विषय है, ऐसा करने पर पूरी योजना में एक बड़ी समस्या हो सकती है. कमल विहार एक विश्व स्तरीय नगर विकास योजना है अतः भूखंडधारियों को इसे और बेहतर बनाए रखने में अपना पूरा सहयोग देना चाहिए.