Search This Blog

Jan 3, 2011

आरडीए की वेबसाइट विदेशों में भी देख रहे हैं लोग

हर माह औसतन 432 हिट
अमरीका, ताईवान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, बेल्जियम, मलेशिया,
वियतनाम व संयुक्त अरब अमीरात में नियमित देखी जा रही है वेबसाइट

रायपुर, 03 जनवरी 2011, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विकास की दिशा में क्या काम हो रहा है इस पर विदेशों में भी नजर रखी जा रही है. भारत सहित विदेशों में भी प्राधिकरण की समाचार वेबसाइट आरडीएरायपुर डॉट ब्लॉग डॉट काम (www.rdaraipur.blogspot.com) लगातार देखी जा रही हैं. वेबसाइट में दिए आंकड़ों के अनुसार 11 जनवरी 2009 को समाचार पत्रों एवं जनसूचना के लिए शुरु की गई इस साइट को पिछले दो सालों में 8900 लोगों ने इसे हिट किया अर्थात देखा.
मई 2010 से 1 जनवरी 2011 तक विश्व भर के चौदह देशों में कुल 3458 लोगों ने प्राधिकरण की वेबसाइट को हिट किया. औसत लगाया जाए तो हर माह लगभग 432 लोगों ने वेबसाइट को देखा. इस प्रकार प्रतिदिन लगभग 15 व्यक्ति प्राधिकरण की वेबसाइट देखते हैं. आंकड़े बताते हैं कि वेबसाइट को देखने के लिए 59 प्रतिशत लोगों ने इंटरनेट एक्सपोलरर, 17 प्रतिशत ने गूगल क्रोम, 16 प्रतिशत नें फायर फॉक्स, 2 -2 प्रतिशत ने सफारी और क्रोम फ्रेम का तथा शेष ने जावा, जकार्ता कॉमन्स, सीईएमई तथा कॉमेट बर्ड ब्रॉऊजरों का उपयोग किया है. प्राधिकरण ने अपनी समाचार वेबसाइट में वर्ष 2009 में 52 तथा वर्ष 2010 में कुल 50 समाचार जारी किया. आंकड़ों के अनुसार 3 दिसंबर से 31 दिसंबर 2010 की अवधि में भारत में 244, नीदरलैण्ड में 31, जापान में 3, संयुक्त राज्य अमेरिका में 2 ने तथा रुस में एक व्यक्ति ने रायपुर विकास प्राधिकरण की समाचार वेबसाइट का अवलोकन किया है. जबकि वर्ष के आखिरी दिन के 24 घंटों में अर्थात 31 दिसंबर 2010 दोपहर 12.30 बजे से 01 जनवरी 2011 सुबह 11.30 बजे तक भारत में 55, जापान में 3 व अमरीका में एक व्यक्ति ने वेबसाइट को हिट किया.
 वेबसाइट देखे जाने देशों की संख्‍या
मई 2010दिसंबर 2010
क्रं.
देश
हिट की संख्या
कुल संख्या
1
भारत
3154
3154
2
संयुक्त राज्य अमेरिका
136
3290
3
कनाड़ा
33
3323
4
नीदरलैण्ड
31
3354
5
इटली
19
3373
6
संयुक्त अरब अमीरात
17
3390
7
बेल्जियम
17
3407
8
वियतनाम
13
3420
9
लिथुआनिया
12
3432
10
मलेशिया
9
3441
11
जापान
3
3444
12
रुस
1
3445
13
ताईवान
12
3457
14
स्वीडन
1
3458
कुल हिट की संख्या
3458