न्यू राजेन्द्रनगर की समिति आशियाना के बाद देवेन्द्रनगर की त्रिशरण विकास
समिति की पहल
समाज को प्रेरणा देते हैं
ऐसे कार्य - श्री संजय श्रीवास्तव
रायपुर, 13
जुलाई 2016, आम लोगों
में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ने के कारण अब लोग स्वयं पहल कर न सिर्फ पौधें
लगा रहें हैं वरन वे पर्यावरण की रक्षा के लिए सामूहिक रुप से उद्यान या परिसर को
हराभरा बनाने के लिए की पहल कर रहे हैं. ऐसी ही एक पहल त्रिशरण बुध्द विहार,
सेक्टर -1, देवेन्दनगर में हुई. कल बौध्द समाज की त्रिशरण विकास समिति के सदस्यों
ने रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के हाथों पौधरोपण कर
कार्य की शुरुआत की.
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन परिसर में आयोजित इस
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री एल. इंगले ने आग्रह किया कि समिति इस पूरे
परिसर को उद्यान के रुप में विकसित और संरक्षित करना चाहती हें. इसीलिए उन्हें उद्यान
लगाने की औपचारिक अनुमति दी जाए. आरडीए अध्यक्ष ने समिति के अध्यक्ष श्री एल.इंगले की इस
पहल का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस सकारात्मक पहल में उनके साथ
हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले न्यू राजेन्द्रनगर में भी युवाओं की एक समिति ने
उद्यान को बेहतर रुप से विकसित किया है. संगठनों के ऐसे सेवाभावी कार्यों से समाज
को प्रेरणा मिलती है.

वृक्षारोपण
के इस मौके पर बौध्द समाज के पदाधिकारी श्री हरीश रामटेके, श्री राजेश
रामटेके,पार्षद श्री दिलीप सारथी, श्री विट्टलभाई पटेल, श्री कमलेश शर्मा, श्री
नरेश भवरगढ़ें, टी.टी.बेहरा भी उपस्थित थे.
कमल
विहार में मौलश्री के बड़े पौधे लगाए गए
पौधरोपण
के इस मौसम में कल शाम को कमल विहार में रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री
संजय श्रीवास्तव ने निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रों के सहयोग से कमल विहार के
सेक्टर 6 में मौलश्री के बड़े पौधों का रोपण किया. इन पौधों की ऊंचाई 5 से 7 फुट
की थी. श्री श्रीवास्तव ने कमल विहार में बड़ी संख्या में पौधों का रोपण का
निर्देश देते हुए कहा कि यहां विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर कमल विहार की
अवधारणा के अनुरुप इसे हरा भरा बनाया जाए. इस अवसर पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री
रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री
एस. आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया ने मौलश्री पौधों का रोपण किया.