कमल विहार के
डूंडा स्थित निस्तारी तालाब के
जल स्तर को बनाए रखने नए नलकूप का खनन
रायपुर, 03 मई 2016, कमल
विहार स्थित डूंडा तालाब के जल स्तर को बनाए रखने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण
व्दारा कल एक नए नलकूप का खनन किया गया. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री
संजय श्रीवास्तव ने गत दिनों वार्ड की पार्षद यशोदा कमल साहू की मांग पर यह
अधिकारियों को एक नए नलकूप खनन करने के निर्देश दिया था. प्राधिकरण की कमल विहार
योजना क्षेत्र में शामिल ग्राम डूंडा की आबादी नियमित रुप से डूंडा के इस तालाब का
उपयोग निस्तारी के लिए करती है. तेज गर्मी का कारण इस तालाब में पानी का स्तर
लगातार घट रहा था. कल किए गए नलकूप खनन में लगभग 2 इंच पानी प्राप्त हुआ है.
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इस नलकूप से तालाब में पानी भरने से निस्तारी के
लिए पानी की कमी नहीं होगी और तालाब का स्तर उपयुक्त बना रहेगा. इससे ग्राम
वासियों की सुविधा बनी रहेगी.
कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा में भूस्वामियों को
विकसित भूखंड देने आरडीए का तीन दिवसीय
शिविर 5 मई से
रायपुर, 3 मई 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा योजना में शामिल भूस्वामियों
को उनकी भूमि के बदले विकसित भूखंड देने के लिए 5 से 7 मई तक कलेक्टोरेट स्थित
पंजीयक कार्यालय (रजिस्ट्री ऑफिस) रायपुर में प्राधिकरण का राजस्व शाखा एक विशेष
कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें आरडीए की राजस्व शाखा व्दारा वहा पर भूमि स्वामियों
से अनुबंध कर उन्हें भूखंड आवंटन के लिए रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार करके देगी जो
वहीं रजिस्ट्रार के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे. तीन दिवसीय यह कैम्प 5,6 व 7 मई को होगा.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री एम. डी. कावरे के अनुसार तीन दिवसीय शिविर में भूमि स्वामियों को एक
सौ रुपए के नान जुडिशियल स्टांम्प पेपर, मूल रजिस्ट्री अथवा मूल ऋण पुस्तिका, तीन पासपोर्ट फोटो, अद्यतन बी - 1 एवं खसरे की प्रति तथा
अपना पहचान पत्र लाना होगा. इस विशेष कैंप में प्राधिकरण व्दारा योजना में शामिल
होने के लिए पहला अनुबंध तथा विकसित भूखंड आवंटन के लिए निश्चयात्मक अनुबंध दोनों
ही निष्पादित किए जाएंगे.