Search This Blog

Jun 24, 2013

विचारों की कड़ी और दलों से ऊपर थे गंगाराम शर्मा – श्री सुनील कुमार सोनी

रायपुर, 24 जून 2013. रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री गंगाराम शर्मा को आज प्राधिकरण परिवार ने स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रख कर श्रध्दांजलि दी.
इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने उनसे अपने पूर्व संबंधों का स्मरण करते हुए कहा कि वे एक छात्र नेता थे उसके बाद निर्दलीय पार्षद और उपमहापौर बने. वे एक ईमानदार सलाहकार थे बेबाकी से बोलते थे और दलों से उठकर विचारों को महत्व देते थे. श्री सोनी ने कहा कि श्री गंगाराम शर्मा में काम करने का जुनून था. हाल ही में उन्होंने दोदेखुर्द स्थित अपनी फैक्टरी में पूर्व छात्र नेताओं की बैठक बुलाई थी जिसमें पूर्व छात्र नेता विकास की भूमिका के संबंध में विचार विमर्श कर सके. श्री शर्मा विचारों के आदान – प्रदान की एक कड़ी थे जो अब हम से बिछड़ गए हैं.


श्री गंगाराम शर्मा 19 फरवरी 1989 से 11 मार्च 1990 तक रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे. इस दौरान उन्होंने रायपुरा, रावाभाठा, टाटीबंध ट्रांसपोर्टनगर  और हीरापुर की विकास योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया जिसे बाद में प्राधिकरण व्दारा क्रियान्वित किया गया. प्राधिकरण कार्यालय में दोपहर मे आयोजित इस श्रध्दांजलि सभा में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, उपाध्यक्षव्दय श्री रतनलाल डागा, श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, मुख्य लेखाधिकारी श्री विवेक मिश्रा, लेखाधिकारी श्री एस.एस. पाल, सहायक अभियंता श्री अनवर खान, श्री वाय.सी. साहू, श्री अनिल गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी श्री ए.डी. जॉन, सहायक राजस्व अधिकारी श्री रविशंकर दीक्षित, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सेंगर, सचिव श्री अब्दुल आरिफ सहित कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख श्रध्दांजलि दी. श्रध्दांजलि के बाद अध्यक्ष श्री सोनी ने प्राधिकरण कार्यालय में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की.