Search This Blog

Mar 24, 2018

कमल विहार में अस्पताल – क्लीनिक के लिए मात्र 4 प्लॉट उपलब्ध

दर 1392 रुपए प्रति वर्गफुट में 31 मार्च तक 15 प्रतिशत की छूट

रायपुर, 24 मार्च 2018, कमल विहार योजना में आने वाले समय में 10 अस्पताल व नर्सिंग होम शुरु होंगे. योजना में इस समय विभिन्न सेक्टरों में स्वास्थ्य प्रयोजन के लिए आरक्षित 6 प्लाटों का विक्रय हो चुका है. जिसमें एक प्लाट भोपाल, एक प्लाट कोरबा तथा एक प्लाट भारतीय सेना में कार्यरत डाक्टर ने लिया है. दो प्लाट रायपुर की महिला डाक्टरों ने लिया है. रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार अब तक स्वास्थ्य प्रयोजन के जो प्लाट बिके हैं वो सेक्टर 2,4,5,7ए10 व सेक्टर 13 हैं. इसके बाद अब जो विक्रय के लिए उपलब्ध हैं वे सेक्टर 6,8ए,11ए तथा 12 में हैं. इस तरह से अब कुल 4 प्लाट ही उपलब्ध है जिनका क्षेत्रफल 6610 वर्गफुट से 37984 वर्गफुट तक है. प्लाट की दर रुपए 1392 प्रति वर्गफुट है इस पर 31 मार्च 2018 तक 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

भवन निर्माण नहीं करने पर देवेन्द्रनगर – कटोरातालाब के 5 प्लाट निरस्त

रायपुर24 मार्च 2018रायपुर विकास प्राधिकरण ने भवन निर्माण नहीं करने वाले 5 भूखंडों का आवंटन आज निरस्त कर दिया गया है. प्राधिकरण के संचालक मंडल व्दारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे ने देवेन्द्रनगर में अमित कुमार देवनानी का सेक्टर 5 में, गोपाल दास अग्रवाल का सेक्टर 3 में श्रीमती लाजवंती देवी के सेक्टर 1 में तथा कटोरातालाब योजना के सेक्टर 7 में के.टी. जोसेफ व भगवान दास पेशवानी का भूखंड निरस्त किया गया है.

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कावरे ने बताया कि इन सभी पट्टेदारों व्दारा अनुबंध विलेख की शर्त की कंडिका 3 के अनुसार एक वर्ष के भीतर आवंटित भूखंड पर मकान का निर्माण कार्य पूरा कर लेना था किन्तु आवंटिति व्दारा आज पर्यन्त निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. इसीलिए प्लॉट का पट्टा निरस्त कर पुनः प्रवेश किया गया है. निरस्तीकरण पश्चात पट्टे की शर्त क्रमांक 3 के अनुसार हितग्राही 20 प्रतिशत की कटौती पश्चात शेष जमा राशि वापस करने का हकदार होगा.