भूमि स्वामियों से अनुबंध और स्थल
निरीक्षण भी
9 व 10 को खुला रहेगा आरडीए का
कार्यालय
रायपुर, 5 जुलाई 2016, छुट्टियों के दिनों में भी लोग अपने परिवार के साथ कमल
विहार और इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा में अपने लिए प्लॉट, डुप्लेक्स, फ्लैट्स और अपने बिजनेस
के लिए प्लॉट और फ्लैटस जैसी संपत्तियां देख सकें इसलिए रायपुर विकास प्राधिकरण इस
शनिवार व रविवार 9 व 10 जुलाई को शासकीय अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा. छुट्टी
के इन दो दिनों में कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा के भूमि स्वामियों को
विकसित भूखंड देने के लिए अनुबंध भी किया जाएगा. इसके लिए प्राधिकरण के राजस्व व
मार्केटिंग शाखा के अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने
गत दिनों प्राधिकरण के अधिकारियों को यह कहा था कि कई ऐसे लोग हैं जो सामान्य
दिनों में अपने कामकाज में व्यस्त रहते हैं. इसके अलावा रायपुर के बाहर व आसपास के
शहरों में रहने वाले लोग भी अवकाश के दिनों में अपने परिवार के साथ रायपुर में संपत्तियां
देखने आते हैं. इसीलिए शनिवार और रविवार के दिनों में लोगों को संपत्तियों की
जानकारी देने के लिए व्यवस्था की जाए. आरडीए अध्यक्ष के इस प्रस्ताव को दोनों
उपाध्यक्षों श्री गोवर्धन खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर ने जनहित में एक बेहतर
कदम बताया है.
प्राधिकरण
के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि हमने लोगों की सुविधा के लिए प्रायोगिक तौर पर इस
शनिवार और रविवार को संपत्ति लेने की इच्छुक लोगों को प्राधिकरण की विक्रय योग्य संपत्तियों
की जानकारी देने और स्थल दिखाने की व्यवस्था की है. अवकाश के दो दिनों में सुबह 11
बजे से शाम 5 बजे तक प्राधिकरण में आने वाले लोगों के लिए कार्यालय से स्थल भ्रमण
के लिए वाहन से आने जाने की व्यवस्था की है.