Search This Blog

Jun 19, 2020

आरडीए ने इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में आमोद-प्रमोद की भूमि पर किया गया अवैध कब्जा हटवाया



रायपुर19 जून 2020/ इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क के पीछे रिक्त भूमि पर किए गए अवैध कब्जा को आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने पुलिस की मदद से हटा दिया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में आमोद प्रमोद भू-उपयोग की लगभग 45 हजार वर्गफुट की भूमि का कब्जा हटवाया गया।
रायपुरा कालोनी में रहने वाले दिलीप सोनवानी नाम के एक व्यक्ति ने प्राधिकरण की इस भूमि पर कब्जा कर एक कमरा बना लिया था तथा वहां अवैध रुप से विद्युत कनेक्शन भी लगा रखा था। प्राधिकरण के नाम पर दर्ज इस अर्जित भूमि पर दिलीप सोनवानी ने पहले अपना कब्जा हटाने पर प्रतिरोध किया लेकिन जब उसे यह बताया गया कि यह भूमि राजस्व रिकार्ड में रायपुर विकास प्राधिकरण के नाम पर है तब डी.डी. नगर पुलिस थाने की टी.आई. योगिता खापर्डे व अन्य पुलिस सिपाहियों की समझाईश के बाद यह कब्जा हटाया जा सका। आज की इस कार्रवाई में प्राधिकरण के प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद बैस, सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुमार जैन राजकुमार अवस्थी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।