Search This Blog

Nov 10, 2016

सेक्टर एक कमल विहार में सौ नए प्लॉट मिलेंगे

भूस्वामियों को विकसित प्लॉट देने आरडीए में 15 नवंबर से विशेष कैंप
कमल विहार व इन्द्रप्रस्थ योजना के भूस्वामी को मिलेंगे फ्रीहोल्ड प्लॉटस

रायपुर, 10 नवंबर 2016नगर विकास योजना इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा और कमल विहार योजना के ऐसे भूमि स्वामी जिन्होंने इन योजनाओं में शामिल होने के लिए अपनी भूमि रायपुर विकास प्राधिकरण को दी है, उनको अब फ्रीहोल्ड विकसित भूखंड देने के लिए 15 नवंबर से पन्द्ररह दिनों का एक विशेष कैंप प्राधिकरण कार्यालय में किया जा रहा है. 
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के अनुसार इस कैंम्प में दो तरह के अनुबंध किए जाएंगे. पहले अनुबंध में भूस्वामियों को प्राधिकरण व्दारा योजना में  विकसित भूखंड देने तथा उसका पंजीयन रजिस्ट्रार कार्यालय में होगा. दूसरे अनुबंध में भूस्वामियों को आवंटित विकसित भूखंड की रजिस्ट्री होगी. इस हेतु एक सौ रुपए का नान जुडिशियल स्टॉंप, तीन पासपोर्ट फोटो, पहचान कार्ड, ऋण पुस्तिका – बी1 खसरा लाना होगा.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार कमल विहार के सेक्टर -1 के भूस्वामियों से भी विशेष कैंप में अनुबंध कर उन्हें विकसित प्लॉट देने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अब कमल विहार के सेक्टर एक में लगभग एक सौ नए भूखंड भी आवंटन के लिए उपलब्ध हो गए हैं. इसका भी आवंटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले जिन लोगों को सेक्टर एक में भूखंड आवंटित किए गए थे उन्हें इसी सेक्टर में अन्य स्थानों पर भूखंड आवंटित किए जा रहे है.
                        बकाया 23 करोड़ रुपए वसूलेगा आरडीए

रायपुर10 नवंबर 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण की बकाया संपत्तियों की वसूली अब तेज की जाएगी. 23 करोड़ रुपए की वसूली के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने राजस्व शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ले कर उन्हें निर्देश दिया है कि वे नियमित रुप से वसूली करें. वर्तमान में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना बोरियाखुर्द से 4.33 करोड़ रुपए, हीरापुर से 2.05 करोड़ रुपए, रायपुरा से 2.23 करोड़ रुपए, डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा से 1.17 करोड़ रुपए तथा सिटी सेन्टर कम मल्टीप्लेक्स से 7.38 करोड़ रुपए की वसूली किया जाना है.