दो मंजिला भवन के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था भी
रायपुर विकास प्राधिकरण ने सन् 1985 में पुष्प
व्यापारियों को व्यवस्थित करते हुए उन्हें शारदा चौक में चबूतरा और शेड बना कर
दिया था. उस समय उन्हें साढ़े 4 फुट बाई सवा 10 फुट का स्थान आवंटित किया गया था. प्राधिकरण
के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर प्राधिकरण व्दारा बनाए गए प्रस्ताव
के अनुसार अब इन व्यवसायियों को उनकी सुविधा के अनुसार दुकानें आवंटित की जाएंगी. पुष्प
बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री युवराज साहू ने आज आरडीए अध्यक्ष से चर्चा
को दौरान कहा कि वे नया पुष्प भवन बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग करेंगे तथा बनने वाले
भवन पर होने वाले व्यय को भी वहन करेंगे.
पुष्प व्यवसायियों के
साथ चर्चा के दौरान प्राधिकरण की ओर से एक प्रेजेन्टेशन दिया गया जिसमें वर्तमान स्थल
का कुछ भाग जो मास्टर प्लॉन में प्रस्तावित 80 सड़क की चौड़ाई में है उतनी जगह छोड़ कर पुष्प बाजार को आधुनिक स्वरुप
देते हुए सुव्यवस्थित रुप से इसका नव निर्माण प्रस्तावित किया गया है ताकि यह नगरवासियों और व्यवसायियों के लिए भी सुविधाजनक
हो. व्यवसायियों ने चर्चा के दौरान मांग की भवन के भूतल पर एक दुपहिया वाहनों के लिए
पार्किंग स्थल का भी प्रावधान किया जाएगा. जिसे अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने मान
लिया. आज की इस बैठक में पुष्प
बाजार व्यापारी संघ के सचिव श्री नरेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंह, सदस्य
मनोज सिंह, लीना सोनी, जावेद खान सहित कई अन्य पुष्प व्यवसायी और प्राधिकरण के मुख्य
अभियंता श्री जे.एस. भाटिया भी उपस्थित थे.