आंगतुक व्यक्ति मुख्यमंत्री
डॉ. रमन सिंह के साथ लगाएंगे एक पौधा
रायपुर 16 अगस्त 2015, कमल विहार योजना में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को
समर्पित ऑक्सीजोन में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पौधरोपण करेंगें. यह कार्यक्रम 18 अगस्त को सुबह 10.30 बजे आयोजित हैं. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष
श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि कमल विहार के सेक्टर 3 में बोरिया तालाब के पीछे 5 एकड़ क्षेत्र में में लगभग पांच हजार पौधे लगाए
जाएंगे. इस हेतु सभी वर्ग, समाज और युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा है ताकि वे
अपने मुख्यमंत्री के साथ ऑक्सीजोन में एक पौधा भी लगाएँ
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे के अनुसार पांच
एकड़ में औषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा. जिनमें नीम, करंज, जामुन, पीपल, अर्जुन, हर्रा, बहेड़ा, आंवला, सीसू,
पेल्टाफार्म जैसे पौधों का रोपण किया जाएगा. ऑक्सीजोन विकसित करने का कार्य
छत्तीसगढ़ शासन की विशेषज्ञ संस्था छत्तीगढ़ राज्य वन विकास निगम को सौंपा गया है.
ऑक्सीजोन बेहतर रुप से विकसित हो इसके लिए वन विकास निगम तीन साल तक इसका रखरखाव
करेगा. ऑक्सीजोन जल्दी से विकसित हो सके इसके लिए यहां 3 से 4 फुट व 12 से 15 फुट
तक के पौधे रोपित किए जाएंगे.
श्री कावरे ने आगे बताया कि ऑक्सीजोन में ऐसे औषधीय पौधे व
वृक्ष होते हैं जो अधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते हैं. ऑक्सीजोन वाले क्षेत्र में हजारों
की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं. औषधीय गुणों से भरपूर वृक्ष वायु को शुध्द करते
हैं तथा वह आसपास के वातावरण में आक्सीजन की मात्रा को बढ़ा देते हैं. इससे वहां
रहने वालों को शुध्द ऑक्सीजन मिलती है और उनका स्वास्थ काफी अच्छा रहता है. आक्सीजन देने वाले वृक्षों में पीपल एक ऐसा दैवीय वृक्ष है जो
दिन के अतिरिक्त रात में भी आक्सीजन देता है.