आरडीए कॉम्पलेक्स शारदा चौक में चार बड़े कार्यालय कक्ष विक्रय की तैयारी
रायपुर, 17 मार्च 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण की शास्त्री चौक स्थित हनुमान मंदिर
योजना में एक सार्वजनिक प्रसाधन पर कब्जा कर ऑफिस चला रहे एक कम्प्यूटर दुकानदार तथा
एक एक्सरे क्लिनिक व्दारा साफ सफाई के लिए छोड़ी गई गली पर किया गया कब्जा हटाने
का निर्देश आरडीए प्रशासन ने दिया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
महादेव कावरे ने
आज स्थल निरीक्षण के दौरान जब यह पाया कि सार्वजनिक उपयोग के लिए
बनाए गए प्रसाधन का अवैध रुप से कब्जा कर वहां कम्प्यूटर का ऑफिस चलाया जा रहा है
तथा एक एक्सरे क्लिनिक व्दारा पीछे की छोड़ी गई गली पर कब्जा कर व्यवसाय किया जा
रहा है. तब उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों दुकानदारों से उक्त
कब्जा खाली कराया जाए और उनके विरुध्द नियमतः कार्रवाई की जाए. इस दौरान उन्होंने एक्सरे
क्लिनिक व्दारा मेडिकल वेस्ट के निपटारे के संबंध में भी जानकारी ली गई.
