आरडीए कॉम्पलेक्स शारदा चौक में चार बड़े कार्यालय कक्ष विक्रय की तैयारी
रायपुर, 17 मार्च 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण की शास्त्री चौक स्थित हनुमान मंदिर
योजना में एक सार्वजनिक प्रसाधन पर कब्जा कर ऑफिस चला रहे एक कम्प्यूटर दुकानदार तथा
एक एक्सरे क्लिनिक व्दारा साफ सफाई के लिए छोड़ी गई गली पर किया गया कब्जा हटाने
का निर्देश आरडीए प्रशासन ने दिया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
महादेव कावरे ने
आज स्थल निरीक्षण के दौरान जब यह पाया कि सार्वजनिक उपयोग के लिए
बनाए गए प्रसाधन का अवैध रुप से कब्जा कर वहां कम्प्यूटर का ऑफिस चलाया जा रहा है
तथा एक एक्सरे क्लिनिक व्दारा पीछे की छोड़ी गई गली पर कब्जा कर व्यवसाय किया जा
रहा है. तब उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों दुकानदारों से उक्त
कब्जा खाली कराया जाए और उनके विरुध्द नियमतः कार्रवाई की जाए. इस दौरान उन्होंने एक्सरे
क्लिनिक व्दारा मेडिकल वेस्ट के निपटारे के संबंध में भी जानकारी ली गई.
श्री कावरे ने आज इसके
पहले शहीद वीरनारायण सिंह व्यावसायिक परिसर, शारदा चौक, बॉम्बे मार्केट योजना का
निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शारदा चौक जैसी महत्वपूर्ण योजना में च्वाईस
सेन्टर, नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर, जनसंपर्क विभाग का सूचना केन्द्र से रिक्त
हुए तीन कार्यालयों के कक्षों को रंगाई – पुताई व मरम्मत कर व्ययन किए जाने प्रस्ताव
तैयार करने के निर्देश तकनीकी व राजस्व शाखा के अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा
कि आरडीए की शहर के मध्य मे स्थित इन महत्वपूर्ण संपत्तियों का विज्ञापन के माध्यम
प्रस्ताव आमंत्रित कर व्ययन किया जाए. बाम्बे मार्केट में आरडीए के सीईओ ने
निरीक्षण के दौरान साफ सफाई करने तथा भूतल के दुकानदारों व प्रथम तल पर आंवटित
कार्यालय कक्षों से नियमित रुप से किराया वसूली किए जाने निर्देश दिए. श्री कावरे
ने घड़ी चौक स्थित शहीद वीरनारायण सिंह व्यावसायिक परिसर का भी निरीक्षण किया तथा वहां
साफ सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया ।