Search This Blog

Feb 10, 2010

आरडीए की दुकानों की मांग बढ़ी


कटोरातालाब की दुकानें खरीदने के लिए एक करोड़ का प्रस्ताव
4601 के बदले 7142 रुपए प्रतिवर्गफुट की दर पर लेने को तैयार है व्यवसायी
रायपुर, 10 फरवरी 2010, रायपुर विकास प्राधिकरण के व्यावसायिक परिसरों को व्यवसाय की दृष्टि से अच्छा माना जाने लगा है फलस्वरुप निर्मित नई दुकानों को खरीदने के लिए लोग अच्छी कीमत देने को भी तैयार हैं. आज प्राधिकरण कार्यालय में कटोरातालाब योजना में निर्माणाधीन भक्त माताकर्मा व्यावसायिक परिसर में दुकानों के लिए सबसे अधिक निविदा का प्रस्ताव 7142.41 रुपए प्रति वर्गफुट रहा जबकि प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दर 4601 रुपए प्रति वर्गफुट थी. इस प्रकार आरडीए की निर्धारित दर से लगभग 55 प्रतिशत अधिक राशि का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है.  

  • ऑफसेट दर से 55 प्रतिशत अधिक का प्रस्ताव
प्राधिकरण द्वारा छह अलग - अलग आकार की 12 दुकानों को लिए गत दिनों विज्ञापन जारी कर प्रस्ताव आमंत्रित किए थे. इसमें आज 182 वर्गफुट की दुकान के लिए सबसे अधिक राशि 12 लाख 99 हजार 919 रुपए का प्रस्ताव प्राप्त हुआ जबकि इसका ऑफसेट मूल्य 8 लाख 37 हजार 382 रुपए था. इसी प्रकार बड़ी दुकानों में 299 वर्गफुट की दुकान के लिए सबसे ऊंची दर 16 लाख 80 हजार रुपए का प्रस्ताव आया. जबकि इसका निर्धारित मूल्य 13 लाख 75 हजार 699 रुपए था. प्राधिकरण को दुकानों के लिए प्राप्त निविदाओं की स्वीकृति पर कुल एक करोड़ 2 लाख 99 हजार 39 रुपए की आय होगी जबकि इन दुकानों के लिए ऑफसेट मूल्य 86 लाख 54 हजार 481 रुपए रखा गया था. उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा बाजारों के विकेन्द्रीकरण की नीति के अन्तर्गत कटोरातालाब में दूसरा व्यावसायिक परिसर का निर्माण कर रहा है. जिसमें विट्रीफाइड टाईल्स, बेसमेंट पार्किंग, दो ट्रांसपेरेन्ट लिफ्ट व एक सर्विस लिफ्ट तथा परिसर में उद्यान विकास किया जा रहा है. इस परिसर में भविष्य मे विभिन्न तलो पर कई और दुकानों का निविदा के माध्यम से आवंटन होना प्रस्तावित है. इसके अतिरिक्त न्यू राजेन्द्रनगर में प्राधिकरण ने पहले से ही गोविंद सारंग व्यावसायिक परिसर में 80 दुकानों का निर्माण किया है.