रायपुर, 13 सितंबर 2016, कमल
विहार में प्लॉट खरीद कर आवंटन आदेश में दी गई किस्तों के अनुसार राशि जमा नहीं
करने वाले 100 आवंटितियों के भूखंड निरस्त किए जाएंगे. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री
संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने ऐसे
एक सौ आवंटितियों को नोटिस जारी कर पूछा है कि समय पर किस्तें नहीं जमा करने के
कारण क्यों न उनके प्लॉट का आवंटन निरस्त कर दिया जाए. नोटिस का उत्तर आने के बाद
प्राधिकरण प्लॉट के निरस्त करने की कार्रवाई करेगा.