Search This Blog

Aug 19, 2016

कमल विहार में प्लॉट खरीदने नया सेल कॉऊन्टर सोमवार से

भूस्वामियों के अनुबंध निष्पादन भी स्थल कार्यालय से
रायपुर20 अगस्त 2016, कमल विहार में प्लॉट और रो हॉऊस डुप्लेक्स खरीदने वालों को सीधे रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गत दिनों मंत्रालय में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने समीक्षा बैठक में कहा था कि प्लॉट विक्रय करने, अनुबंध करने की दिशा में आवेदकों एवं भूस्वामियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं. इसी परिपेक्ष्य में
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने निर्देश पर अब स्थल कार्यालय में एक नया सेल कॉऊन्टर सोमवार 22 अगस्त से प्रारंभ किया जा रहा है. जिसमें मार्केटिंग के तीन कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है. वे वहां सुबह 10.30 के बाद से शाम 5.30 तक उपलब्ध रहेंगे और सारी जानकारी देंगे. इसके अतिरिक्त कमल विहार योजना में शामिल भूस्वामियों से प्रथम अनुबंध व निश्चयात्मक अनुबंध भी अब नियमित रुप से स्थल कार्यालय में भी किया जाएगा.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार कमल विहार स्थल कार्यालय में यह व्यवस्था होने से प्लॉट व डुप्लेक्स खरीदने वाले सीधे स्थल पर अपना प्लॉट भी देख पाएंगे. ऐसे आवेदकों को वहीं उपलब्ध संपत्तियों के बारे में मानचित्र का अवलोकन करने, आवेदन पत्र के साथ जमा की जाने वाली राशि व अन्य दस्तावेजों इत्यादि सहित आवेदन पत्र भरने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा. कमल विहार के इस नए सेल कॉऊन्टर की व्यवस्था प्राधिकरण कार्यालय के अतिरिक्त होगी. श्री कावरे ने बताया कि पहले लोग प्राधिकरण के कार्यालय में संपत्ति के बारे में जानकारी लेते थे उसके बाद वे कमल विहार में जा कर प्लॉट तथा प्रस्तावित रो हाऊस डुप्लेक्स का स्थल देखते थे. इससे बाहर से आने वालों को काफी समय लगता था इसलिए लोगों को सुविधा देने के लिए यह नई व्यवस्था की गई है.
श्री कावरे ने बताया कि ऐसे भूस्वामी जिन्होंने कमल विहार योजना बनाने में अपनी भूमि प्राधिकरण को दी है उन्हें विकसित भूखंड देने के लिए प्रथम अनुबंध और निश्चयात्मक अनुबंध करने के लिए एक अलग टीम कमल विहार स्थल कार्यालय में बैठेगी. जिसमें प्राधिकरण के राजस्व निरीक्षक श्री रज्जाक खान सहित चार अन्य लिपिकों की डयूटी लगाई गई है जो नियमित रुप से स्थल कार्यालय में ही बैठेंगे और भूस्वामियों को आवश्यक जानकारी देते हुए उनसे अनुबंध से संबंधित दस्तावेज तैयार करेंगे ताकि वे पंजीयक कार्यालय से अपना अनुबंध का निष्पादन कर विकसित भूखंड प्राप्त कर सकें. वर्तमान में स्थल पर विकसित भूखंड के कब्जा देने की कार्रवाई भी नियमित रुप से की जा रही है.    

स्वतंत्रता दिवस पर आरडीए के तीन कर्मचारी पुरस्कृत

रायपुर19 अगस्त 2016, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर विकास प्राधिकरण के राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन खंडेलवाल के साथ राष्ट्रीय झंडा फहराया. इस अवसर पर राजस्व शाखा के तीन कर्मचारियों को राजस्व वसूली में बेहतर कार्य करने के लिए अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे व्दारा पुरस्कार के लिए गठित समिति व्दारा की गई अनुशंसा के आधार पर पहली बार कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य के आधार पर पुरस्कृत किया गया. प्राधिकरण के सहायक राजस्व निरीक्षक श्री दसरु राम साहू ने वसूली लक्ष्य का 60 प्रतिशत हासिल करने पर पहला स्थान प्राप्त किया. इस हेतु उन्हें 3100 रुपए की नगद राशि व मोमेन्टो प्रदान किया गया. दूसरे स्थान पर सहायक ग्रेड लिपिक श्री अब्दुल आरिफ को 56 प्रतिशत वसूली करने के लिए 2100 रुपए नगद तथा मोमेन्टों और तीसरे स्थान पर सहायक ग्रेड लिपिक श्री हरीश नायडू को 54 प्रतिशत वसूली के लिए 1500 रुपए तथा मोमेन्टों प्रदान किया गया.
उल्लेखनीय है कि इस वसूली वर्ष में प्राधिकरण की आय में 33 प्रतिशत की वृध्दि हुई है. गत वसूली वर्ष में 1 जून 2014 से 31 मई 2015 तक प्राधिकरण की वसूली से कुल 26 करोड़ 65 लाख रुपए की आय हुई थी. वहीं इस वर्ष 35 करोड़ 45 लाख रुपए की वसूली हुई है. जो गत वर्ष की तुलना में 8 करोड़ 79 लाख की अधिक रही. राजस्व शाखा के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने गत 2 अगस्त को यह घोषणा की थी कि थी वसूली के आंकड़े बढ़ाने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.   
आजादी के 70 वे साल में झंडारोहण के अवसर पर प्राधिकरण संचालक मंडल की सदस्य श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती एम. लक्ष्मी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे. एस भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.एम.कोल्हे व श्री एस.सी. झा, कार्यपालन अभियंता श्री अनवर खान, श्री प्रमोद भास्कर, श्री के.पी. देवांगन, लेखाधिकारी श्री संदीप पाल, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री डी.एस. सेंगर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.