कनाडा के आर्किटेक्ट श्री अरुप दत्ता से मुलाकात |
कनाडा के आर्किटेक्ट अरूप दत्ता की
आरडीए अध्यक्ष से सौजन्य भेंट
रायपुर 16 जून 2011, कनाडा में कार्यरत भारतीय मूल के आर्किटेक्ट श्री अरुप दत्ता ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी से सौजन्य भेंट कर उन्हें कमल विहार जैसी योजना की शुरु करने के लिए बधाई दी. उन्होंने नगर पालिक निगम रायपुर के नए कार्यालय भवन व्हाईट हाऊस की डिजाईन और निर्माण की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गौरव पथ को देखने से रायपुर के एक बड़े शहर होने का अहसास होता है.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने चर्चा के दौरान श्री दत्ता से कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ ही बने अन्य राज्य उत्तराखंड और झारखंड के मुकाबले छत्तीसगढ़ का विकास काफी तेजी से हो रहा है. श्री सोनी ने उन्हें बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विकास कार्यों में काफी सक्रिय है. उनके नेतृत्व में राज्य सभी दिशाओं में एक साथ प्रगति कर रहा है. इसी क्रम में राजधानी रायपुर के विकास की दिशा में देश की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक कमल विहार योजना 1600 एकड़ में बनाई जा रही है. इसके अलावा गंज मंडी 26 एकड़ क्षेत्र में एक आधुनिक व्यावसायिक परिसर (रायपुर ट्रेड सेन्टर) का विकास करने की योजना तैयार की जा रही है.
आई.आई.टी. खड़गपुर और हावर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़े श्री दत्ता 1979 से आर्किटेक्चरल, इन्टीरियर डिजाईनिंग, मास्टर प्लॉनिंग एवं अर्बन डिजाईनिंग के क्षेत्र कैनेडा में रह कर लगातार काम कर रहे हैं. 35 वर्षों से अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे श्री दत्ता ने आज नया रायपुर क्षेत्र का भी भ्रमण किया. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में विकास की काफी संभावनाएं है. श्री दत्ता ने कैनेडा के कैलगेरी शहर विकास योजना की भी जानकारी दी. श्री दत्ता कनाडा सहित अमरीका, यूरोप, एशिया और मध्यपूर्व के कई देशों में शहरी विकास से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का कार्य कर रहे हैं.