मुख्यमंत्री डॉ रमन
सिंह कल करेंगे 2048 फ्लैट्स का भूमिपूजन
रायपुर, 14 मार्च 2018, प्रधानमंत्री
आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले 2048 ईडब्लूएस व एलआईजी फ्लैट्स का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 16 मार्च शाम 4.00 बजे करेंगे. भूमिपूजन की तैयारियों के
संबंध में आज प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री
गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.
कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया ने कमल विहार के सेक्टर 4 में स्थल का निरीक्षण
किया.
शुक्रवार
16 मार्च को कमल विहार में होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा
अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में
सांसद श्री रमेश बैस, रायपुर जिला के प्रभारी मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहिले, आवास
एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, कृषि एवं जल संसाधान मंत्री श्री बृजमोहन
अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा व पार्षद श्रीमती यशोदा
कमल साहू उपस्थित रहेंगी.
प्राधिकरण
के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि भूमिपूजन के बाद योजना
में 5 लाख की लागत के 2 बीएचके वाले 768 ईडब्लूएस फ्लैट्स, 8 लाख की लागत के दो
बीएचके वाले 768 एलआईजी01 फ्लैट्स व 10.5 लाख की लागत वाले तीन बीएचके के 512
एलआईजी02 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत
इसमें ईडब्लूएस फ्लैट्स में आवंटितियों को बैंक से ऋण लेने पर केन्द्र सरकार की ओर
से 1.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा. एलआईजी फ्लैट्स हेतु 6 लाख रुपए तक के
ब्याज ऋण पर 6.50 प्रतिशत छूट केन्द्र सरकार की ओर से बैंक ऋण लेने पर सुविधा दी
जाएगी. इस योजना हेतु रायपुर विकास प्राधिकरण के बजट में इस वर्ष 1 अरब 98 लाख
रुपए का प्रावधान किया गया है. भूमिपूजन के इस कार्यक्रम प्राधिकरण के संचालक मंडल
के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती
सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम.लक्ष्मी भी उपस्थित रहेंगी.