Search This Blog

Jul 24, 2017

आरडीए के इंजीनियर श्री पाण्डेय को मिला रियल्टी प्लस सम्मान

35 सालों से रायपुर नगर विकास पर कर रहे कार्य

रायपुर, 24 जुलाई 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री एम.एस. पाण्डेय को नगर विकास योजना में उनकी अनवरत भूमिका के लिए कल दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ वॉच ने अपनी स्थापना दिवस पर सम्मानित किया. श्री पाण्डेय को न्यू सर्किट हाऊस में आयोजित एक कार्यक्रम में मुंबई के प्रख्यात आर्किटेक्ट श्री प्रेमनाथ ने कल रियल्टी प्लस का सम्मान प्रदान किया. इस अवसर पर आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला भी उपस्थित थे.

प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अतिरिक्त सीईओ श्री एस. आर. दीवान, प्राधिकरण के अभियंताओं, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार अवस्थी, सचिव मोहम्मद आरिफ सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री पाण्डेय को रियल्टी प्लस सम्मान मिलने पर बधाई दी है.


श्री एम.एस. पाण्डेय गत 35 वर्षों से से रायपुर विकास प्राधिकरण में विभिन्न विकास और निर्माण के प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं. वे विश्व स्तरीय नगर विकास योजना कमल विहार योजना की शुरुआत से कार्य कर रहे हैं. उनकी गिनती रायपुर विकास प्राधिकरण के कर्मठ इंजीनियरों में की जाती है.