दशहरे के पहले राजधानीवासियों को मिली बिग बाजार की सौगात
रायपुर 10 अक्टूबर 2010, देश के सबसे बडें बिग बाजार में से एक का आज आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने शुभारंभ किया. रायपुर विकास प्राधिकरण और मे. गुप्ता इन्फ्रास्टक्चर नागपुर द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ सिटी सेन्टर देवेन्द्रनगर के 60 वर्गफुट क्षेत्र में बने बिग बाजार का शुभारंभ करते हुए आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कहा कि एक ही छत के नीचे इतनी सारी सुविधा के साथ शुरु हुआ यह बाजार राजधानी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
एक लाख 60 हजार उत्पादों की श्रृंखला उपलब्ध
फार्चून ग्रुप मुंबई के बिग बाजार के बारे में जानकारी देते हुए पूर्वी क्षेत्र के बिजनेस हेड श्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि देवेन्द्रनगर के छत्तीसगढ़ सिटी सेन्टर के 60 हजार क्षेत्र में बिग बाजार बनाया गया है. इसमें आधुनिक फैशन के सभी रेन्ज के कपड़े, होम फैशन, होम नीड्स, खिलौने, इलेक्ट्रानिक्स, फर्नीचर्स, ज्वेलरी, फूड बाजार, फूड कोर्ट के अलग – अलग सेक्शन है. उन्होंने कहा कि बिग बाजार में हमारे पास एक लाख साठ हजार उत्पादों की एक लंबी श्रृंखला है.
इस से सस्ता और अच्छा कहीं नहीं - बिग बाजार