शहर को सुन्दर बनाने व जनता की सुविधा
देने का कार्य करें – श्री बृजमोहन अग्रवाल
डॉ. रमन सिंह ने प्राधिकरण का गठन बड़े सोच
समझ कर किया - श्री राजेश मूणत
नई टीम मिलजुल कर शहर विकास में अहम
भूमिका निभाएगी – श्री संजय
श्रीवास्तव
रायपुर, 17 जून 2016, छत्तीसगढ़ शासन
व्दारा रायपुर विकास प्राधिकरण में नियुक्त दो उपाध्यक्षों श्री गोवर्धन दास
खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, रविन्द्र
बंजारे, श्री
नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी ने आज
दोपहर प्राधिकरण कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के
अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मैं आप सबको यह विश्वास दिलाता हूं कि नई
टीम मिल जुल कर शहर विकास में एक अहम भूमिका निभाएगी.
प्राधिकरण कार्यालय
परिसर में पदभार ग्रहण के इस कार्यक्रम में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री
बृजमोहन अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले रायपुर विकास
प्राधिकरण को समाप्त कर दिया गया था किन्तु संपत्ति के कई ऐसे मामले थे जिनका समाधान नहीं हो रहा था. कैबिनेट की
बैठक में इस पर विचार
किया गया कि नगर निगम के माध्यम से संपत्तियों के मामलों का समाधान नहीं किया जा
सकता है इसलिए रायपुर विकास प्राधिकरण का सरकार ने पुनर्गठन किया गया. उन्होंने
कहा कि रायपुर एक महानगर का रुप ले रहा है. इसलिए इसके बाहरी क्षेत्रों का विकास
प्राधिकरण जैसी संस्था ही कर सकती है. प्राधिकरण को रायपुर शहर को सुन्दर बनाने और
जनता के लिए सुविधा देने का कार्य करना होगा.
आवास एवं पर्यावरण
मंत्री श्री राजेश मूणत ने इस अवसर पर कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण का पुनर्गठन
करना मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की एक बड़ी सोची समझी नीति का हिस्सा था. रायपुर
विकास प्राधिकरण में काम करने की कोई सीमा नहीं है बस यहां काम करने वाला होना
चाहिए. श्री राजेश मूणत ने कमल विहार का उदाहरण देते हुए कहा कि शुरु में हमें
बड़ी समस्या आई पर धीरे धीरे काम करते हुए यह प्रोजेक्ट पूरे देश में एक मॉ़डल के
रुप में स्थापित हो गया.
रायपुर उत्तर के
विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी ने इस मौके पर कहा कि राज्य शासन ने दो और
उपाध्यक्ष इसीलिए नियुक्त किए हैं ताकि प्राधिकरण तेजी से शहर का विकास कर सके.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रह चुके श्री सुन्दरानी ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि इस
संस्था में काम करने की सारी सीमाएं खुली है. यहां काम करने की काफी संभावनाएं
हैं. पदाधिकारी यदि मिल जुल कर काम करें तो इससे अच्छी संस्था नहीं है. मुझे
विश्वास है कि संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व नव नियुक्त पदाधिकारी जनता के सपने को
साकार करेंगे.
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस, अपेक्स
बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी पटेल,
प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, पूर्व उपाध्यक्ष श्री रतनलाल
डागा व श्री दीनानाथ शर्मा, श्री मोतीलाल साहू, श्री सचिदानंद उपासने, प्राधिकरण
के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी
श्री एस.आर. दीवान, प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी, श्री बजरंग खंडेलवाल, श्री
जंयती भंसाली, श्री विजय अग्रवाल, सूर्यकांत राठौर, श्री अनिल पुसदकर, श्रीमती
चन्नी वर्मा, श्रीमती प्रभा दुबे, श्रीमती मीनल चौबे, श्रीमती ममता अग्रवाल,
श्रीमती भारती अवतार बागल, शैलेन्द्री परगनिहा,श्री योगी अग्रवाल, श्री दीनबंधु सिंह
ठाकुर, श्री गोपाल सोनी, श्री आशीष अग्रवाल, श्री राकेश सरावगी, श्री विट्ठल पटेल,
श्री महेश शर्मा, श्री सुभाष अग्रवाल, श्री अनूप मंसद और कई नागरिक उपस्थित थे.