पानी सप्लाई के लिए पावर पंप भी शुरु हुए

⏳ प्राधिकरण के सीईओ श्री कावरे ने बताया कि कमल विहार में काफी इंतजार के बाद शुरु हुई बिजली और पानी से यहां के बसाहट में तेजी आएगी. कमल विहार में 33 /11 किलोवाट क्षमता के सब स्टेशन को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल व्दारा
माना और डूमा सब स्टेशन से ऊर्जीकृत किया गया है. कमल विहार सेक्टर 1 में बनाए गए सब स्टेशन में 33 /11 किलोवाट विद्युत ऊर्जा को 11 किलोवाट में स्टेप डाऊन ट्रांसफार्मर से कमल विहार के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर तक और वहां से पिलर फीडर के माध्मय से घर – घर तक पहुंचाया जाएगा. कमल विहार के निवासियों को अपने घर का विद्युत कनेक्शन लेने के लिए विद्युत मंडल से संपर्क करना होगा. वहीं पानी की सप्लाई रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा की जाएगी. प्राधिकरण व्दारा विद्युत मंडल को सब स्टेशन की स्थापना के लिए भूमि का आवंटन मात्र एक रुपए की टोकन राशि पर किया गया है.