6 व 7 को भी होंगे अनुबंध व निश्चयात्मक अनुबंध
रायपुर, 5 अप्रैल 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा विकसित भूखंड देने की सूचना देने पर आज कई भूमिस्वामी कलेक्टोरेट स्थित पंजीयक कार्यालय पहुंचे. भूमि स्वामियों की भागीदारी से बनी कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा योजना में लगातार कार्य होने के बाद अब भूखंडों में बुनियादी सुविधाएं विकसित कर ली गई हैं.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के निर्देश पर प्रसार माध्यमों के साथ ही टेलीफोन पर भूस्वामियों को अनुबंध कर विकसित भूखंड लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. विकसित भूखंड देने की प्रक्रिया में पहले अनुबंध फिर निश्चयात्मक अनुबंध किया जा रहा है. प्राधिकरण के राजस्व शाखा के अधिकारी और कर्मचारी पूरे द्स्तावेज और कम्प्यूटर सहित आज से तीन दिवसीय विशेष शिविर के लिए रजिस्ट्री ऑफिस के सामने हाल में पहुंचे. आज वहां कई भूस्वामियों ने जानकारी ली और दोनों ही योजनाओं में विकसित भूखंड देने के लिए अनुबंध के दस्तावेज भी तैयार किए गए. यह शिविर 6 और 7 अप्रैल को भी जारी रहेगा. भूमि स्वामियों को विकसित भूखंड लेने के लिए एक सौ रुपए के नॉन जुडिशियल स्टांम्प, भूमि की मूल रजिस्ट्री या मूल ऋण पुस्तिका, तीन पासपोर्ट फोटो,अद्यतन बी - 1 एवं खसरे की प्रति तथा अपना पहचान पत्र ले कर जाना होगा.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के निर्देश पर प्रसार माध्यमों के साथ ही टेलीफोन पर भूस्वामियों को अनुबंध कर विकसित भूखंड लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. विकसित भूखंड देने की प्रक्रिया में पहले अनुबंध फिर निश्चयात्मक अनुबंध किया जा रहा है. प्राधिकरण के राजस्व शाखा के अधिकारी और कर्मचारी पूरे द्स्तावेज और कम्प्यूटर सहित आज से तीन दिवसीय विशेष शिविर के लिए रजिस्ट्री ऑफिस के सामने हाल में पहुंचे. आज वहां कई भूस्वामियों ने जानकारी ली और दोनों ही योजनाओं में विकसित भूखंड देने के लिए अनुबंध के दस्तावेज भी तैयार किए गए. यह शिविर 6 और 7 अप्रैल को भी जारी रहेगा. भूमि स्वामियों को विकसित भूखंड लेने के लिए एक सौ रुपए के नॉन जुडिशियल स्टांम्प, भूमि की मूल रजिस्ट्री या मूल ऋण पुस्तिका, तीन पासपोर्ट फोटो,अद्यतन बी - 1 एवं खसरे की प्रति तथा अपना पहचान पत्र ले कर जाना होगा.