Search This Blog

Sep 16, 2017

आरडीए ने रद्द किए 22 प्लॉट, 198 को जारी होगा नोटिस

कमल विहार की अच्छी लोकेशन में प्लॉट लिए,
पर किस्त नहीं पटाई, आरडीए ने रद्द किए 22 प्लॉट
198 आवंटितियों को राशि जमा करने आरडीए देगा नोटिस
निरस्त प्लॉट पुनः बेचे जाएंगे

रायपुर, 16 सितंबर 2017रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज कमल विहार योजना में लंबे समय से किस्तों का भुगतान नहीं करने वाले 22 आवंटितियों के प्लॉट का आवंटन निरस्त कर दिया. ऐसे आवंटितियों पर प्राधिकरण का लगभग 34 करोड़ रुपए की राशि बकाया है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज कार्यालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने बताया कि 22 आवंटिति ऐसे है जिन्होंने आवेदन के साथ जमा पंजीयन राशि के अतिरिक्त अन्य किस्तों की राशि जमा नहीं की थी. इनको प्राधिकरण ने बार – बार राशि जमा करने की सूचना दी पर उनके व्दारा राशि जमा नहीं की गई. इसमें ऐसे लोग भी शामिल है जिनको सन् 2014 में प्लाट का आवंटन किया गया था.
श्री कावरे ने बताया कि अब 198 आवंटिति ऐसे हैं जो प्लॉट आवंटन के बाद से राशि का भुगतान निर्धारित समय में नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों को प्राधिकरण एक सप्ताह में राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी करेगा. राशि का भुगतान नहीं होने पर उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा. श्री कावरे के अनुसार निरस्त किए गए प्लॉट अच्छी लोकेशन के प्लॉट है. अब इन प्लाटों के लिए प्राधिकरण पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित कर उनका नए सिरे से आवंटन करेगा.