Search This Blog

Sep 1, 2015

हिन्द स्पोर्टिंग मैदान को स्टेडियम बनाने आरडीए अध्यक्ष का स्थल निरीक्षण

रायपुर 2 सितंबर 2015, हिन्द स्पोर्टिंग मैदान लाखेनगर में स्टेडियम निर्माण के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ लाखेनगर मैदान का निरीक्षण किया. एसोसियेशन व्दारा गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह को स्टेडियम निर्माण के लिए एक ज्ञापन सौंपा था. इस पर मुख्यमंत्री ने आरडीए अध्यक्ष को स्टेडियम निर्माण के लिए विचार करने का निर्देश पर प्राधिकरण के अध्यक्ष ने सीईओ श्री एम.डी.कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ मैदान का अवलोकन किया.
 हिन्द स्पोर्टिंग एसोसियेशन के उपाध्यक्ष श्री आशीष दीवान ने आरडीए अध्यक्ष को बताया कि कि स्टेडियम निर्माण के लिए एसोसियेशन को राज्य शासन से भूमि प्राप्त हो चुकी है. एसोसियेशन व्दारा पूरा प्रोजेक्ट, ड्रॉईंग व डिजाईन सहित तैयार कर लिया है. स्टेडियम निर्माण के प्रस्ताव को पूर्व में रायपुर विकास प्राधिकरण ने आवास एवं पर्यावरण विभाग को भेजा है जो आगे खेल विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है.
श्री दीवान ने आरडीए के अध्यक्ष को बताया कि स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पाने की कारण उक्त मैदान का लगातार कई वर्षों से दुरुपयोग हो रहा है. स्थानीय लोगों व्दारा शौचालय एवं भवन निर्माण की सामग्री रखी जा रही है. ऐसी स्थिति में खिलाडी मैदान का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. अतएव रायपुर विकास प्राधिकरण व राज्य़ शासन एक सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम निर्माण की पहल करे. इस अवसर पर प्राधिकरण अधिकारियों सहित संघ के कार्यालय सचिव श्री नीलोत्पल शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.