Search This Blog

Dec 21, 2016

आरडीए परिसर में दो दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला कल से

रायपुर21 दिसंबर 2016, रायपुर विकास प्रधिकरण के कार्यालय परिसर में कल से दो दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है. 22 एवं 23 दिसंबर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस मेले में कई राष्ट्रीयकृत बैंकों और अन्य  वित्तदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार यहदो दिवसीय मेला उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा जिन्हे अपने आवास के लिए ऋण की आवश्यक्ता है. इसलिए प्राधिकरण ने अपनी योजना में संपत्ति खरीदने वालों के लिए यह आयोजन किया है. श्री कावरे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एलआईजी और ईड्ब्लूएस फ्लैट्स के लिए हजारों लोगों ने आवेदन किया है. गत दिनों इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के एलआईजी फ्लैट्स की पात्रता के लिए लॉटरी भी की गई है. ऐसे अधिकांश लोगों को प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत आवास ऋण की सुविधा भी केन्द्र सरकार व्दारा दी जानी है. आवास ऋण बैंकों के माध्यम से दिए जाएंगे साथ ही अनुदान तथा ब्याज अनुदान भी आवंटितियों को बैंकों के माध्यम से मिलेगा. इसलिए आवेदकों तथा फ्लैट्स खरीदने वालों के लिए इस प्रापर्टी लोन मेला से काफी सहूलियत मिलेगी. श्री कावरे ने बताया कि इसके अतिरिक् प्राधिकरण की अन्य योजनाओं यथा कमल विहार, इन्द्ररप्रस्थ रायपुरा योजना सहित अन्य योजनाओं में उपलब्ध प्लॉट, फ्लैट्स, डुप्लेक्स, दुकानें, हॉल इत्यादि के लिए संपत्ति की जानकारी तथा स्थल अवलोकन व ऋण लेने की जानकारी इस प्रापर्टी लोन मेला में दी जाएगी. 

राशि जमा नहीं करने पर आरडीए ने कमल विहार में दो व्यावसायिक प्लॉट किए निरस्त

रायपुर21 दिसंबर 2016, कमल विहार योजना में व्यावसायिक भूखंड लेकर निर्धारित तिथि तक राशि जमा नहीं करने वाले दो आवेदकों के प्लॉट आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने निरस्त कर दिया. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि सेक्टर 15-ए में आवंटिती मेसर्स ऐसकान इस्टेट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड व डॉ. विजय खुराना एवं अनिल आहूजा ने मार्च 2015 में निविदा के माध्यम से व्यावसायिक भूखंड लिए थे. 7790 वर्गफुट और 4748 वर्गफुट के यह भूखंड जिसकी कीमत क्रमशः 89 लाख 66 हजार रुपए व 54 लाख 74 हजार रुपए थी. आवंटितियों व्दारा आवेदन के समय 10 प्रतिशत धरोहर राशि जमा की थी उसके बाद उन्हें शेष राशि तीन किस्तों में 10 दिसंबर 2015 तक जमा करना था किन्तु उक्त अवधि के एक साल बाद तक उन्होंने राशि जमा नहीं की. इसलिए प्राधिकरण ने उक्त दोनों भूखंडों की धरोहर राशि राजसात कर भूखंड का आवंटन निरस्त कर दिया है. प्राधिकरण अब इन दोनों प्लॉटों को पुनः निविदा के माध्यम से विक्रय करेगा.  

राशि जमा नहीं करने पर आरडीए ने कमल विहार में दो व्यावसायिक प्लॉट किए निरस्त

रायपुर21 दिसंबर 2016, कमल विहार योजना में व्यावसायिक भूखंड लेकर निर्धारित तिथि तक राशि जमा नहीं करने वाले दो आवेदकों के प्लॉट आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने निरस्त कर दिया. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि सेक्टर 15-ए में आवंटिती मेसर्स ऐसकान इस्टेट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड व डॉ. विजय खुराना एवं अनिल आहूजा ने मार्च 2015 में निविदा के माध्यम से व्यावसायिक भूखंड लिए थे. 7790 वर्गफुट और 4748 वर्गफुट के यह भूखंड जिसकी कीमत क्रमशः 89 लाख 66 हजार रुपए व 54 लाख 74 हजार रुपए थी. आवंटितियों व्दारा आवेदन के समय 10 प्रतिशत धरोहर राशि जमा की थी उसके बाद उन्हें शेष राशि तीन किस्तों में 10 दिसंबर 2015 तक जमा करना था किन्तु उक्त अवधि के एक साल बाद तक उन्होंने राशि जमा नहीं की. इसलिए प्राधिकरण ने उक्त दोनों भूखंडों की धरोहर राशि राजसात कर भूखंड का आवंटन निरस्त कर दिया है. प्राधिकरण अब इन दोनों प्लॉटों को पुनः निविदा के माध्यम से विक्रय करेगा.