- कमल विहार में 646, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 47 भूखंड बिके -
रायपुर 28 जुलाई 2015, जनता की लगातार मांग पर रायपुर विकास प्राधिकरण ने अब कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ योजना में आवास के लिए कुछ और छोटे भूखंड उपलब्ध कराए हैं. कमल विहार में 540 वर्गफुट से 2750 वर्गफुट के 30 नए प्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं. जबकि इन्द्रप्रस्थ योजना में आवासीय उपयोग के लिए 14 नए भूखंड उपलब्ध कराए गए हैं.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार प्राधिकरण की दोनों ही योजनाओं में तीन हजार वर्गफुट तक के भूखंडों की काफी मांग़ रही है. पिछले दो महीनों में व्यावसायिक व कार्यालय व अन्य उपयोग के भूखंडों के विक्रय में तेजी आई है. पिछले डेढ़ महीने में प्राधिकरण ने लगभग 56 करोड़ रुपए के भूखंडों का विक्रय किया है. कमल विहार योजना में प्राधिकरण ने आज तक कुल 255 करोड़ रुपए के 646 भूखंडों का विक्रय किया है. जबकि इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 17.30 करोड़ रुपए के 47 भूखंड विक्रय हो चुके है. इसके साथ ही विदेशों में रह रहे छत्तीसगढ़ के निवासी भी लगातार कमल विहार योजना के बारे में पूछताछ कर रहे हैं और वे रायपुर आने की योजना भी बना रहे हैं.