Search This Blog

Mar 26, 2018

कमल विहार की प्रापर्टी की जानकारी अब स्थल कार्यालय में भी मिलेगी

रायपुर, 26 मार्च 2018, रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार योजना के प्लॉट, डुप्लेक्स, प्रधानमंत्री आवास योजना के ईडब्लूएस, एलआईजी फ्लैट्स की जानकारी देने के लिए स्थल कार्यालय में एक मार्केटिंग सलाहकार को संलग्न किया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि कमल विहार के स्थल कार्यालय में विक्रय योग्य संपत्तियों की पूरी जानकारी, योजना का मानचित्र व स्थल का अवलोकन कराने की व्यवस्था की गई है. सलाहकार का फोन नंबर 8223088099 है.

📌 कमल विहार के 8 सेक्टरों का विकास कार्य पूरा

भूस्वामी प्लाट का कब्जा प्राप्त कर नक्शा पास कराएं और करें निर्माण
🔹 रायपुर, 26 मार्च 2018, कमल विहार योजना के 14 सेक्टरों में से 8 सेक्टर का विकास और निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. निर्माण एजेंसी लार्सन एंड़ टूब्रो ने इन 8 सेक्टरों का विकास कार्य पूरा कर उसका कब्जा रायपुर विकास प्राधिकरण को सौंप दिया है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर ने इस पर कमल विहार के भूस्वामियों और आवंटितियों से अपील की है कि वे विश्व स्तरीय नगर विकास योजना कमल विहार में अपने भवनों का निर्माण प्रारंभ करें.
🔹 प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे ने बताया कि कमल विहार के सेक्टर 5, 7ए, 8ए,8बी,9,12,14ए व 15ए पूरी तरह से तैयार हो गए है. शेष अन्य सेक्टरों में विकास कार्य चल रहा है जो जल्द ही पूरे होंगे. विकास कार्य के अंतर्गत भूमिगत नालियां, बारिश के पानी के लिए अलग से ह्यूम पाईप की नालियां, भूमिगत केबल डक्ट, बिजली के केबल, जलप्रदाय के पाईनप व सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही योजना में विद्युत केन्द्र भी उर्जीकृत हो चुके है फलस्वरुप छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल को आवेदन कर सीधे बिजली का कनेक्शन भी लिया जा सकता है. श्री कावरे ने बताया कि कमल विहार में वहां के भूस्वामी जिन्होंने योजना के विकास और निर्माण में अपनी सहभागिता की है उनकों भी काफी समय से दिए जाने वाले विकसित भूखंडों का कब्जा नियमित रुप से स्थल कार्यालय में दिया जा रहा है. वर्तमान में प्राधिकरण व्दारा 3000 भूस्वामियों को उनके अविकसित भूमि के बदले विकसित प्लाटों का कब्जा दिया जा चुका है. भूस्वामियों को नियमित रुप से विकसित प्लाटों का कब्जा देने के लिए कमल विहार योजना स्थल में सहायक अभियंता को अधिकृत किया गया है. कमल विहार का कोई भी भूस्वामी अपने दस्तावेज व कार्यालय आदेश प्रस्तुत कर विकसित प्लॉट ले सकता है. भूमि स्वामी अब अपने विकसित प्लाट का कब्जा ले कर उस पर नगर निगम से भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त कर अपने घर का निर्माण कार्य शुरु कर सकते हैं.