Search This Blog

Feb 26, 2016

फ्लैट परिसर में दो मंजिला अवैध निर्माण कर टिफिन सप्लाई का व्यवसाय, आरडीए ने तोड़ा निर्माण

देवेन्द्रनगर के चाणक्य अपार्टमेंट की पार्किंग में अवैध कब्जा
रायपुर 26 फरवरी 2016, चाणक्य अपार्टमेंट, देवेन्द्रनगर सेक्टर 3 के एक फ्लैट के नीचे की पार्किंग और सामने की खुली भूमि में अवैध रुप से कब्जा कर उस पर निर्माण कर टिफिन सप्लाई करने वाले अरुण बरेटवार का निर्माण आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने थ्रीडी जेसीबी लगाकर तोड़ दिया. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि अवैध रुप से किए गए निर्माण और टिफिन सप्लाई के कार्य से वहां के आसपड़ोस के लोग भी काफी परेशान थे, वहां प्रदूषण भी फैल रहा था. इसीलिए प्राधिकरण को यह कार्रवाई करनी पड़ी.
चाणक्य अपार्टमेंट के ब्लॉक 10 के फ्लैट ए में रहने वाले अरुण वरेटवार ने भूतल की पार्किंग स्थल पर अवैध रुप से कब्जा कर रखा था और उसके सामने वाले क्षेत्र में अवैध रुप से कब्जा कर भूतल और प्रथम तल का निर्माण कर लिया था. पड़ोसियों की शिकायत के बावजूद वहां अवैध निर्माण कर खाना बनाने का कार्य किया जा रहा था. खाना बना कर वहां से लोगों को टिफिन सप्लाई करने का व्यवासाय किया जा रहा था. उसके इस कार्य से पड़ोसी भी काफी परेशान थे. लोगों की शिकायत पर रायपुर विकास प्राधिकरण ने उसे नोटिस दे कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. किन्तु चूंकि वरेटवार ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर रखा था इसलिए उसका यह कृत्य पूर्ण रुप से गैर कानूनी था. इसलिए प्राधिकरण प्रशासन ने आज पूरी तैयारी की, दलबल और गंज पुलिस के सहयोग से लगभग 200 वर्गफुट पर बने पार्किंग स्थल पर कब्जा तथा सामने वाली भूमि के ऊपर बनाए गए कमरों को थ्रीडी जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया. इससे पहले अधिकारियों ने सबसे पहले बिजली के कनेक्शन को काटा, फिर कमरों मे रखे सामान को बाहर निकाला.  प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इस अवैध निर्माण में यह पाया गया कि अरुण वरेटवार ने कॉलम स्ट्रक्चर पर निर्माण किया है. इसके अलावा बनाए गए कमरों में विट्रीफाईट टाईल्स, एयरकंडीशन, सिक्युरिटी कैमरा और छत पर पानी की दो टंकियां भी लगा रखी थी.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कावरे ने बताया कि देवेन्द्रनगर के चाणक्य अपार्टमेंट परिसर में अन्य कई लोगों ने भूतल पर शेड व निर्माण किया है इन्हें नोटिस दिया गया है उसे भी अगले चरण में तोड़ा जाएगा.