Search This Blog

Mar 3, 2014

आरडीए में अनवर खान कार्यपालन अभियंता बने

रायपुर, 3 मार्च 2014, आवास एवं पर्यावरण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने श्री अनवर खान को रायपुर विकास प्राधिकरण में कार्यपालन अभियंता के पद पर पद्दोन्नत कर उन्हें प्राधिकरण में ही पदस्थ किया है. श्री खान रायपुर विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता पद पर कार्यरत थे. वे 1978 से प्राधिकरण में पहले उप अभियंता और फिर सहायक अभियंता पद पर रहे. प्राधिकरण की कई  योजनाओं के विकास और निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही है. वे इन दिनों कमल विहार योजना का कार्य देख रहें हैं.