कमल विहार में बिजनेस प्लॉट लेने में कई व्यवसायिक
संघ राजी
500 से 3000
वर्गफुट और डेढ़ एकड़ तक के बड़े भूखंडों की मांग
रायपुर, 12 जुलाई 2016, रायपुर
शहर में अपने नए बिजनेस के लिए व्यवसायियों ने कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा
की योजना में प्लॉट लेने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव के प्रस्ताव को हाथों हाथ लिया है. विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने जिनके
थोक व्यवसाय शहर में अलग अलग स्थानों पर फैले है वे भी अब एक स्थान पर आकर व्यवसाय
करना चाहते हैं.
आरडीए अध्यक्ष
श्री संजय श्रीवास्तव के आमंत्रण पर लगभग 25 संगठनों के पदाधिकारियों ने कल और आज
उनसे मुलाकात की, योजना की जानकारी ली और योजना स्थल जा कर प्लॉट्स भी देखे. इस
अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने उन्हें
विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध व्यावसायिक संपत्तियों की जानकारी दी. कई व्यवसायियों
ने कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ योजना और उसके तकनीकी विषय पर कई सवाल भी पूछे.
व्यवसायियों ने 500,1200,1600, 3000 वर्गफुट तथा कई संगठनों ने एक से डेढ़ लाख
वर्गफुट के भूखंड की मांग रखी. इस पर श्री संजय श्रीवास्तव ने सभी व्यवसायियों को
आश्वस्त किया कि वे उनके व्दारा दिए सुझावों व मांग पर विचार करेंगे तथा तकनीकी रुप से योजना की
प्लॉनिंग के आधार पर परीक्षण कर प्रस्ताव तैयार कराएंगे.
प्राधिकरण कार्यालय
में आज रायपुर थोक स्टेशनरी विक्रेता संघ के श्री लक्षमणदास नचरानी, रायपुर
प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन के श्री विजय पटेल, शारदा चौक गुरुनानक मार्केट
व्यापारी संघ के श्री अशोक कुमार, बाम्बे मार्केट व्यापारी संघ के श्री प्रदीप
गुप्ता, व्यापारी संघ बिरगांव के श्री पुरुषोतम देवांगन, शंकरनगर थोक एवं फुटकर
व्यापारी संघ के श्री आनंद गायधने, रायपुर आटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन के श्री शरद
अग्रवाल व श्री सोनू धुप्पड़, कम्प्यूटर टेड्रर्स व हार्डवेयर संघ के कई पदाधिकारी
उपस्थित थे.