Search This Blog

Oct 22, 2016

कमल विहार के बिजनेस प्लॉटों की बम्पर सेल

सीबीडी के प्लॉटो की मांग और प्रतिस्पर्धा बढ़ी
पहले 301 रुपए अधिक अब 631 रुपए अधिक में भरी गई निविदाएं  


रायपुर22 अक्टूबर 2016, कमल विहार योजना में 30 प्रतिशत छूट के बाद बिजनेस प्लॉटों की खरीदी में अप्रत्याशित तेजी आई है. कल हुई निविदा में बम्पर सेल हुई इसमें प्राधिकरण को लगभग 20 करोड़ रुपए की आवक होगी. शुक्रवार को निविदा में कुल 95 निविदाएं आई. इस निविदाओं में जम कर प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें बिजनेस प्लॉटों के अंतर्गत सीबीडी के 53 प्लॉट, एक सेक्टर लेवल का व्यावसायिक, एक मिश्रित और 2 सार्वजनिक एवं अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के प्लॉट बिके.
आरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार 7 अक्टूबर को प्राधिकरण व्दारा बिजनेस के प्लॉटों में 30 प्रतिशत और आवासीय प्लॉटों में एक मुश्त भुगतान पर 12 प्रतिशत की घोषणा के बाद गत सोमवार 17 अक्टूबर को 10वें दिन ही 21 करोड़ के प्लॉट बिक चुके थे, जो अब 15 दिनों में बढ़ कर लगभग साढ़े 41 करोड़ रुपए हो गए है. प्राधिकरण के सीईओ श्री कावरे ने बताया कि सीबीडी में 646 वर्गफुट से 3982 वर्गफुट तक के प्लॉटों पर लोगों ने खासी दिलचस्पी दिखाई. इसमें दिया गया ऑफर निर्धारित 2680 की ऑफसेट दर से कहीं अधिक रहा. इसमें अधिकतम निविदा दर रुपए 3311 रही जो निर्धारित ऑफसेट दर से 631 रुपए अधिक रही. पिछले निविदा में यह अधिकतम दर 301 रुपए तक ज्यादा थी. श्री कावरे ने कहा कि नागरिक 30 प्रतिशत की छूट का पूरी तरह से लाभ ले रहे हैं. इससे यह पता चलता है कि लोगों ने कमल विहार की विश्व स्तरीय अधोसंरचना को काफी पसंद किया है. उन्होंने कहा कि नागरिकों ने हमेशा से प्राधिकरण के कार्य की गुणवत्ता और उसकी संपत्तियों पर काफी भरोसा किया है.
ईडब्लूएस फ्लैटस की बुकिंग अब 29 अक्टूबर तक
रायपुर विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ फेज 2 में प्रस्तावित ईडब्लूएस फ्लैट्स के आवेदन की तिथि 29 अक्टूबर 2016 तक बढ़ाया दिया है. 4.79 लाख रुपए के यह ईडब्लूएस फ्लैट्स केन्द्रीय अनुदान के कारण 3.65 लाख रुपए में आवेदकों को उपलब्ध होंगे. इसके लिए आवेदन पत्र प्राधिकरण कार्यालय में रुपए 500 नगद दे कर प्राप्त किया जा सकता है तथा आवेदन जमा करते समय रुपए 5 हजार रुपए जमा करना होगा.